India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen, दिल्ली: आईटीवी नेटवर्क की तरफ से हम महिलाएं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद में मिलन वाटिका में महिलाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस कड़ी में उद्यमी रीतू भाटिया मदान, हरियाणा सीएम की ओएसडी और पर्वतरोही अनीत कुंडू और मोटिवेशनल स्पीकर निधि जैन शामिल हुई। अनीता सीएम की महिला ओएसडी है।
अनिता ने कहा कि पद मेरे लिए मैटर नहीं करता मेरे लिए जमीनी हकीकत बदलना चाहिए। रीतू भाटिया ने सम्मान देने के लिए इंडिया न्यूज का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कुछ भी शुरू करना आसान नहीं। मैं प्रदर्शनी आयोजित करती हूं जिसमें 95 प्रतिशत महिलाएं होती है। महिलाएं घर से ही कई काम करती है जो आसपास के लोगों के अलावा किसी को पता नहीं चलता इसलिए प्रदर्शनी लगाने का तरीका मुझा आया। निधी जैन ने कहा कि मेरा मख्य काम लड़कियों से बात करना होता है। किसी को मोटिवेट करना इतना मुश्किल नहीं होता।
अनीत कुंडू ने कहा कि आपने विश्व की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट पर तीन बार झंडा कैसा फहराया। 12 साल की उम्र में मेरे पिता का देहांत हो गया। मेरी मां बीमार थी। तब मेरी शादी तय कर दी गई। लेकिन मैं उन हालात से लड़ी। मैं किसान परिवार से थी, मेरे यहां बिजली नहीं थी। हमेशा मेरे परिवार ने मुझे अच्छे विचार दिए। मुश्किल हालात में हमारे विचार बहुत काम आते है। महिला की चुनौतियों तब जाकर खत्म होंगी जब लोकसभा और विधानसभाओं में 50 प्रतिशत होगी।
रीतू भाटिया ने कहा कि हमेशा हमें कहा जाता कि हम परिवार को खुश रखना है। देखिए मुश्किलें सब के लिए होती है। औरतों को हर जगह संघर्ष होता है। अपना फैसला खुद लेना चाहिए। निधी जैन की तरफ से एक कविता सुनाई गई।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.