संबंधित खबरें
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदे, कई लोगों की मौत
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen Shkati Award 2023,उत्तराखंड: देहरादून में हम महिलाओं (Hum mahilayen) के खास कार्यकर्म में उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने महिलाओं से जुड़ी तमाम मुद्दों पर बात की। उन्होंने महिलाओं के चुनौतियों पर बात करते हुए कहा कि अभी महिलओं को बहुत सारे चुनौतियों का सामना करना है। हां महिलाओं को जगह मिल रहा है, मंच मिल रहा है, या यूं कहे कि वो कोहनी मार कर जगह बना रही हैं। ऐसी बहुत सारी चिजें हैं जिन पर अभी काम होना बाकी है।लेकिन मै इस बात से खुश हूं कि लोगों में ये अवेयरनेस आई है कि महिला को भी बराबरी का हक मिलना चाहिए। UCC जैसे सवाल पर रितु खंडूड़ी ने बोला कि वो उसके पक्ष में हैं।
रितु खंडूरी ने महिलाओं के अधिकार पर बात करते हुए कहा कि अभी महिलाओ को इमपावर करना है उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने कि जरूरत है। लेकिन सबसे जरूरी जो बात है वो ये कि महिला को ये जानना बहुत जरूरी है कि जो चिजें उन्हें मिल रही हैं वो उनका अधीकार है उनपर कोई एहसान नहीं रहा है। ये मानसिकता बदलना होगा पूरे समाज में इस तरह के सोच को बदलने की जरूरत है।
बतौर विधानसभा अध्यक्ष आप अपने चुनौतियों पर कैसे काम करती हैं जेसे सवाल पर महिला विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि हर काम में अपनी चुनौती होती हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं। ऐसे में एक महिला से आदेश लेने में लोगों को दिकत होती है। यदि कोई पूरूष राष्ट्रपति है तो उसके साथ अलग व्यवहार देखने को मिलता है और वहीं एक महिला राष्ट्रपति है तो उससे साथ लोगों का अलग तरिके से व्याहार देखने को मिलता है। एक महिला अपने तरिके से अपना काम करती है और मैं विधान सभा को अपने तरिके से चलाती हूं। मैं विधान सभा को बेहद अच्छे तरीके से सभांलती हूं।
https://youtu.be/oPtYVZKh6JU
2022 में धामी राज में रितु खंडूरी को पहली महिला स्पीकर के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया था। अभी तक उत्तराखंड की सियासत में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर पुरुष ही काबिज रहे हैं। लिहाजा, पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी महिला को विधान सभा अध्यक्ष पद संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई। रितु खंडूरी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं। प्रदेश के नैनीताल में 29 जनवरी 1965 को उनका जन्म एक फौजी परिवार में हुआ था। उन्होंने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा भी हासिल किया है।
साल 2006 से लेकर 2017 तक उन्होंने नोएडा की ऐमिटी यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के रूप में भी काम किया है। ऋतु खंडूड़ी लंबे समय से समाजसेवा में भी ऐक्टिव रही हैं। साल 2017 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर यमकेश्वर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। इस साल 2022 के चुनाव में कोटद्वार से जीत हासिल की जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया।
ये भी पढ़ें – We Women Want का नया ऐपिसोड है बेहद दिलचस्प, विवाह संस्था और पितृसत्तात्मक अवधारणाओं पर होगी खास बात-चीत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.