संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
इंडिया न्यूज,फतेहाबाद,(Hundreds supporters reached INLD rally Fatehabad, Haryana) : फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित नई अनाजमंडी में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर इनेलो सम्मान दिवस रैली में देशभर से सैंकड़ों समर्थकों सहित कई दलों के नेता भी पहुंचे । इस दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल जयंती पर देश के दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही देश में एक नए राजनीतिक विकल्प के रूप में एक नए फ्रंट का ऐलान कर सकते हैं। रैली में मौजूद अधिकतर नेता पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के साथी रहे हैं और अब ओमप्रकाश चौटाला के साथ घनिष्ठ संबंध रखे हुए हैं। यह रैली एक ऐतिहासिक राजनीतिक घटना का गवाह भी बन सकती है। रैली के दौरान मंच पर इनेलो सुप्रीमों ओपी चौटाला के साथ अभय सिंह चौटाला पहुंचे। रैली के दौरान प्रदेश के पूर्व खेलमंत्री रामस्वरूप रामा ने भाजपा,रतिया से जजपा की प्रत्याशी रही मंजू बाजीगर,पूर्व मंत्री रामपाल माजरा आदि ने इनेलो का दामन थामा ।
इनेलो सम्मान रैली के दौरान मंच पर ओमप्रकाश चौटाला,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंच चुके हैं। इनके साथ शरद पवार,सीताराम येचुरी,सुखबीर बादल,केसी त्यागी सहित कई दलों के नेता पहुंचे हैं।
सम्मान दिवस रैली के लिए हिसार के जितेंद्र मलिक और उनकी टीम ने पंडाल तैयार किया है। उनके अनुसार इनेलो रैली के लिए बनाए गया पंडाल 630 फीट लंबा और 140 फीट चौड़ा होगा। इसके अलावा जितेंद्र मलिक की टीम के लगभग तीस लोग पिछले एक सप्ताह से रैली को लेकर टेंट और स्टेज की व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। नई अतिरिक्त अनाजमंडी के इस पंडाल की क्षमता लगभग तीस हजार के करीब है। इनेलो में इस पंडाल को पूरी तरह भरने की क्षमता है और अगर इस पंडाल के बाहर भी लोग जुटते दिखाई दिए तो माना जा रहा है कि 50 हजार के करीब लोग पहुंच सकते हैं।
दस फीट ऊंचे लोहे के पिलर्स पर मंच तैयार किया है। मंच के पिलर्स को आपस में इस तरह फिट किया गया है कि ये मंच अब हिलेगा भी नहीं, चाहे इस पर क्षमता से दोगुणा लोग ही क्यों नहीं चढ़ जाएं। जितेंद्र मलिक बताते हैं कि मेन स्टेज दस फीट ऊंची है और लगभग 48 फीट चौड़ी बनाई गई है। इनेलो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मंच पर देशभर से आ रहे दिग्गज राजनेताओं के साथ पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला मौजूद रहेंगे। इनके अलावा इनेलो संगठन से केवल अभय चौटाला एवं प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के ही इस मुख्य मंच पर बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके सामने ही लगभग 40 फीट का डी बनाया गया है । जिसके बाद जाकर आम लोगों के बैठने की व्यवस्था शुरू होगी।
इनेलो जिलाध्यक्ष बलविंद्र कैरों व प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता ने कहा कि रैली के लिए जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती पर रविवार 25 सितम्बर को फतेहाबाद में इनेलो व आईएसओ कार्यकर्ताओं ने कमान संभाली है ।
प्रदेशभर से इनेलो कार्यकतार्ओं का रैली को लेकर फतेहाबाद पहुंचना शुरू हो गया है। बरसात को देखते हुए रैली स्थल पर लोगों के बैठने, वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। युवा इनेलो नेता करण सिंह चौटाला और अर्जुन चौटाला ने आज रैली स्थल पर प्रदेशभर से पहुंचे युवा इनेलो और आईएसओ कार्यकतार्ओं की वालंटियर्स के तौर पर ड्यूटियां लगाई और आवश्यक निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़े : भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गंगोत्री चारधाम यात्रा पर रोक, श्रद्धालुओं के लिए हिदायत जारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.