Hunger for Money Made Air Hostess Drug Smuggler बेटी के डायपर में छिपा कर लाती थी ड्रग्स

इंडिया न्यूज़, इंदौर:

Indore drug racket: इंदौर से एक नशा तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक एयर होस्टेस (air hostess drug bust) को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जांच एजेंसियां भी खुलासा सुनकर हक्की बक्की रह गई। एयर होस्टेस मानसी सिंह ने खुलासा किया कि वह अपनी एक साल की बेटी के बेबी डायपर में ड्रग्स छिपा कर लाती थी। उसके बाद उसे बेच देती थी। पुलिस को मानसी पर शक काफी पहले से था लेकिन पुख्ता सबूत न होने पर हिरासत में लेने से कतरा रही थी।

चार साल में बनी मानसी करोड़पति air hostess drug bust

Air hostess drug smuggling: इंदौर से जिस एयर होस्टेस को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसने बताया है कि यह काम उसने करीब चार साल पहले शुरू किया था। अब तक (air hostess drug bust) मानसी ने करीब ढाई करोड़ रुपए की ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूली है।

नशा तस्करी पर प्रहार drug supplier in indore

Indore drug racket: गत वर्ष पुलिस ने इलाके के सबसे बड़े ड्रग सरगना सागर जैन (rug supplier in indore)को गिरफ्तार किया था। तब पुलिस मान रही थी कि नशा तस्करी पर अब लगाम लगेगी। लेकिन सागर की सहयोगी मानसी सिंह ( air hostess drug smuggling) लगातार अपने काम में जुटी रही। इस दौरान न सिर्फ एयर होस्टेस ने करोड़ों की ड्रग सप्लाई ठिकाने लगा दी बल्कि अपार धन भी बटौर लिया है। पुलिस अभी तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Read More: Pakistani Intruder Piled Up लगातार दूसरे दिन घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने की विफल

Read More: Pakistani Drone Entered Punjab Again बीएसएफ ने बनाया शिकार

Connect With Us : Twitter Facebook