इंडिया न्यूज़, श्रीनगर।
Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K जम्मू कश्मीर में छिपे आतंकियों को नई धार (exclusive) देने के लिए पाकिस्तान नित नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहा है। कभी सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशीली दवाएं देश में भेज रहा है तो कभी हथियारों का जखीरा भारतीय सीमा में भेज रहा है। अब पाकिस्तान में निर्मित पिस्टल (shaheen pistol) जिसका नाम पाक ने शाहीन रखा है वह आतंकवादियों (terrorist in kashmir)को मुहैया करवा दी गई है। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिली है कि पिस्तौल वादी में पहुंच चुकी है और आतंकी इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K पिछले दिनों श्रीनगर में हुई टारगेट हत्याओं में शामिल टीआरएफ (द रजिस्टेंस फ्रंट) व अंसार(terrorist in kashmir) गजवा तुल हिंद के मॉड्यूल का पर्दाफाश (exclusive) भारतीय सेना ने किया था, उस समय आतंकियों के पास से (shaheen pistol) शाहीन पिस्तौल की बरामदी होने की जानकारी मिल रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह हथियार देश में किस रास्ते से भेजे गए और कौन लोग आतंकवादियों के मददगार हैं। जो आतंकियों की मदद कर देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं।
Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शाहीन पिस्तौल एके 47 की ही तर्ज पर ही (shaheen pistol) घातक हथियार है। इसकी मैगजीन में एक समय में 17 गोलियां भरी जा सकती हैं। यह हथियार नजदीकी लक्ष्य को निशाना बनाने में अचूक है। सबसे अहम कि इसमें साइलेंसर भी लगाया जा सकता है। जिसकी वजह से फायर करते समय इसकी आवाज भी नहीं आती। इसे रखना और इस्तेमाल करना आसान है।
(Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K )
Read More : NIA Report आतंकियों के निशाने पर आरएसएस हेडक्वार्टर
मेट्रो के सामने आकर लड़की ने ना तो किया डांस और ना ही कोई एक्शन,…
India News (इंडिया न्यूज),US Election:अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Fire: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore: MP के इंदौर में कांग्रेस ने कनाड़ा में रह रहे…
ये वीडियो इस बात का प्रमाण है कि समाज में हर समुदाय एक-दूसरे के साथ…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में अगर खतौनी (भूमि अभिलेख) में नाम गलत…