इंडिया न्यूज़, श्रीनगर।
Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K जम्मू कश्मीर में छिपे आतंकियों को नई धार (exclusive) देने के लिए पाकिस्तान नित नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहा है। कभी सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशीली दवाएं देश में भेज रहा है तो कभी हथियारों का जखीरा भारतीय सीमा में भेज रहा है। अब पाकिस्तान में निर्मित पिस्टल (shaheen pistol) जिसका नाम पाक ने शाहीन रखा है वह आतंकवादियों (terrorist in kashmir)को मुहैया करवा दी गई है। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिली है कि पिस्तौल वादी में पहुंच चुकी है और आतंकी इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K पिछले दिनों श्रीनगर में हुई टारगेट हत्याओं में शामिल टीआरएफ (द रजिस्टेंस फ्रंट) व अंसार(terrorist in kashmir) गजवा तुल हिंद के मॉड्यूल का पर्दाफाश (exclusive) भारतीय सेना ने किया था, उस समय आतंकियों के पास से (shaheen pistol) शाहीन पिस्तौल की बरामदी होने की जानकारी मिल रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह हथियार देश में किस रास्ते से भेजे गए और कौन लोग आतंकवादियों के मददगार हैं। जो आतंकियों की मदद कर देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं।
Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शाहीन पिस्तौल एके 47 की ही तर्ज पर ही (shaheen pistol) घातक हथियार है। इसकी मैगजीन में एक समय में 17 गोलियां भरी जा सकती हैं। यह हथियार नजदीकी लक्ष्य को निशाना बनाने में अचूक है। सबसे अहम कि इसमें साइलेंसर भी लगाया जा सकता है। जिसकी वजह से फायर करते समय इसकी आवाज भी नहीं आती। इसे रखना और इस्तेमाल करना आसान है।
(Hybrid Terrorists Found Weapons in J&K )
Read More : NIA Report आतंकियों के निशाने पर आरएसएस हेडक्वार्टर
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…