संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
India News (इंडिया न्यूज), Paper Leak: हाल ही में नीट पेपर लीक और अनियमितताओं के विवाद में सुभासपा विधायक वेदी राम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि नीट ही नहीं, मैं आईआईटी का पेपर भी लीक कर सकता हूं। वीडियो वायरल होते ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे ने गृह मंत्री से मुलाकात कर इस बारे में सफाई दी थी।
अब विधायक वेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। बता दें पूरा मामला फरवरी 2006 का है। रेलवे ग्रुप डी भर्ती पेपर लीक मामले में लखनऊ की विशेष गैंगस्टर कोर्ट ने कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर को विधायक वेदी राम और विपुल दुबे को गिरफ्तार कर 26 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने दोनों विधायकों के साथ ही 17 अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में एसटीएफ ने बेदीराम और विपुल दुबे समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसटीएफ ने इन्हें 25 फरवरी 2006 को आलमबाग इलाके से गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसटीएफ ने कृष्णा नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया था। बेदीराम समेत कुल 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।
कोर्ट ने आरोपी विधायक बेदीराम, दीन दयाल, शिव बहादुर सिंह, संजय श्रीवास्तव और अवधेश सिंह की गैरहाजिरी की याचिका खारिज करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही पहले से गैरहाजिर चल रहे सभी आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि बेदीराम गाजीपुर के जखनिया से और विपुल दुबे भदोही के ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं।
लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट से एनबीडब्लू जारी होने के बाद जखनिया से सुभासपा विधायक बेदीराम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह काफी पुराना मामला है, इसमें 18 आरोपी हैं। मैं और मेरे वकील हमेशा कोर्ट जाते हैं। इस मामले में 26 जुलाई को आरोप तय होने हैं।वायरल वीडियो पर बेदी राम ने कहा कि ये डीप फेक वीडियो है।
सबकुछ राजनीति से प्रेरित है। मेरा नाम नीट पेपर लीक में नहीं है मैं दलित विधायक हूं, इसलिए विपक्ष मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम कर रहा है। मेरी गिरफ्तारी की झूठी खबर फैलाई गई। मेरे सारे केस झूठे हैं। ओम प्रकाश राजभर के बयान पर बेदी राम ने कहा कि वो सही कह रहे हैं, टिकट समाजवादी पार्टी के उदयवीर को दिया गया है।
सुभासपा के अध्यक्ष हमारे साथ हैं। ओम प्रकाश राजभर के नौकरी दिलाने वाले बयान पर बेदी राम ने कहा कि उन्होंने ये मजाक में कहा था। लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट से एनबीडब्लू जारी होने के बाद बेदी राम आज अपनी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने गाजीपुर पहुंचे थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.