We Women Want Conclave : “छोटी सरदारनी” और बिग बॉस 16 से लोगों के दिलों में जगह बानाने वाली उभरती सितारा निमृत कौर अहलूवालिया वी वीमेन वांट फेस्टीवल के खास मौके पर पहुचीं। जहां उन्होंने अपने विचारों को न्यूज एक्स के दर्शकों के साथ सांझा किया। इस दौरान निमृत ने अपने जिवन में आए चैलेंजेस और बिग बॉस 16 की जरनी को लेकर भी खुल के बात की। इतना ही नहीं शो के बाद अब्दू और उनके बीच के बॅाड को लेकर भी बात की।
बिग बॅास 16 को लेकर निमृत ने कही ये बात
बिग बॅास को लेकर निमृत ने कहा कि शो के लिए हां बोलने से पहले मुझे बहुत डर लग रहा था। मुझे लग रहा था कि ये शो मेरे लिए नहीं है। लेकिन फिर मैने सोचा कि मुझे कुछ अलग करना चाहिए ऐसे में मैने इस शो को हां बोला और ये सोच कर इस शो में हिस्सा लिया कि मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी। शो में दिखने या ज्यादा एंटरटेन करने के लिए खुद को नहीं बदलूंगी, चाहें मैं एक सप्ताह में ही बाहर निकल जाऊं।
अब्दू रोजिक और निमृत की ऐसी है बांड
अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को लेकर बात करते हुए निमृत ने कहा कि हम सबके 19 में क्रश होता है औऱ ये बहुत नार्मल बात है। वो कभी दुबई तो कभी यहां आता जाता रहता है ऐसे मे रोज बाते नहीं होती , मै अपने पैरेंटस से भी रोज बातें नहीं करती हूं लेकिन हमारे बीच एक अच्छा बांड है।
अपने कॉन्फिडेंस के बिच में किसी को ना आने दें
आगे निमृत कौर ने अपने फैंस और दर्शकों से बात करते हुए कहा “मै सारी लड़कियों से कहना चाहती हूं कि अपने कॉन्फिडेंस के बिच में किसी को ना आने दें, किसी को ये मत कहने दे कि ये आपके लिए पॉसिबल नहीं है। अपने उपर विश्वास हो और पैशन हो तो आसमान की कोई सीमा नहीं हैं।”
ये भी पढ़ें – We Women Want Festival : निमृत कौर अहलूवालिया ने वी वीमेन वांट फेस्टिवल के मौके पर साझा की अपने जीवन की चुनौतियां