इंडिया न्यूज, Delhi News (IAF Agnipath Recruitment 2022):
एक ओर केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं। दूसरी ओर वायुसेना ने अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों की भर्ती का विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस विवरण में बताया गया है कि अग्निपथ योजना के जरिये सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों की क्या योग्यता होनी चाहिए ? उनको सैलरी कितनी मिलेगी? ट्रेनिंग कैसे होगी, और उन्हें छुट्टी के अलावा क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी।
वायुसेना की ओर से जारी डिटेल के अनुसार 4 साल की सेवा के दौरान अग्निवीरों को कई ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी जो स्थायी वायुसैनिकों को मिलती है। अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी। ये सभी सुविधाएं एक स्थायी सैनिक को मिलती हैं। इसके अलावा साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी।
अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा। वायु सेना ने बताया कि इन 4 साल के दौरान यदि किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को बीमा कवर के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।
वायु सेना ने बताया है कि इसके अलावा अग्निवीर की जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी और सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस तरह अग्निवीरों का कुल 48 लाख का बीमा होगा। वायुसेना के मुताबिक यदि अग्निवीर ड्यूटी पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं तो सरकार की तरफ से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।
वायुसेना ने बताया कि अग्निवीरों का वायुसेना में एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग होगा। वायुसेना में इनकी भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी। 4 साल की सर्विस के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में लिया जाएगा। इन 25 फीसदी अग्निवीरों की नियुक्ति सेवा काल में उनके सर्विस के परफॉर्मेंस के आधार पर की जाएगी। जिन अग्निवीरों की वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी उन्हें नियुक्ति पत्र पर अपने माता-पिता या अभिभावक से हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य होगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…