Tina Dabi: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाड़मेर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट टीना डाबी दिख रही हैं. यह वीडियो रिपब्लिक डे पर झंडा फहराने के बाद का है. टीना डाबी वही ऑफिसर हैं जिन्होंने कभी UPSC एग्जाम में टॉप किया था और अक्सर अपनी काबिलियत और काम की वजह से चर्चा में रहती हैं. हालांकि, इस बार वजह कोई एडमिनिस्ट्रेटिव फैसला नहीं, बल्कि एक इवेंट के दौरान का एक छोटा सा पल है जो कैमरे में कैद हो गया.
वायरल वीडियो में क्या है?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि झंडा फहराने के बाद जब सैल्यूट करने का समय आता है तो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एक पल के लिए कन्फ्यूज हो जाती हैं कि किस तरफ खड़ी हों. वह एक बार मुड़ती हैं, फिर सैल्यूट करती हैं. इस छोटे से सीन ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को @CuteAaruhi4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो पोस्ट होते ही हजारों लोगों ने इसे देखा, शेयर किया और अपने-अपने तरीके से इस पर रिएक्ट किया. कुछ यूज़र्स ने मज़ेदार कमेंट्स किए. एक ने लिखा, “मैडम को कैमरे की इतनी आदत हो गई है कि वह जिधर देखती है, उधर मुड़ जाती हैं.”
ये हैं बाड़मेर की जिला अधिकारी टीना डाबी, जो यूपीएससी की टॉपर रह चुकी हैं।
मैडम भूल गई कि झंडा फहराने के बाद किस दिशा में मुंह करके कि सैल्यूट करना है।
कुछ लोग कह रहे है कि मैडम को कैमरे की आदत हो गई है इसलिए वो जिधर कैमरा देखती है उधर घूम जाती है 🙂 pic.twitter.com/mhUxTxEsvO
— Aaruhi 🐱 (@CuteAaruhi4) January 26, 2026
दूसरों ने इसे एक आम इंसानी गलती बताया और कहा कि ऐसे प्रोग्राम में जल्दबाजी या प्रेशर में अक्सर ऐसी छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है. एक तरफ कुछ लोग इसे मज़ाक में ले रहे हैं और हल्के-फुल्के कमेंट्स कर रहे हैं. दूसरी तरफ, कई यूज़र्स का कहना है कि एक छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. कुछ ने तो यह भी कहा कि अधिकारी भी इंसान होते हैं और कभी-कभी उनसे छोटी-मोटी गलतियां हो सकती हैं.