ICAI CA Admit Card 2026: इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2026 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षाओं के लिए ऑफिशियली हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट अब ICAI पोर्टल के ज़रिए अपने ज़रूरी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट है. सभी स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षा के हर दिन अपने तय टेस्ट सेंटर पर एक फिजिकल प्रिंटआउट ले जाना होगा. यह रिलीज़ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आई है, जो नवंबर 2025 में खत्म हुई थी.
एग्जाम शेड्यूल
ICAI ने जनवरी 2026 सेशन के लिए एक डिटेल्ड टाइमटेबल बनाया है.
CA फाइनल एग्जाम
- ग्रुप I: 5, 7 और 9 जनवरी 2026
- ग्रुप II: 11, 13 और 16 जनवरी 2026
CA इंटरमीडिएट एग्जाम
- ग्रुप I: 6, 8 और 10 जनवरी 2026
- ग्रुप II: 12, 15 और 17 जनवरी 2026
CA फाउंडेशन एग्जाम
- 18, 20, 22 और 24 जनवरी 2026
ये टेस्ट 100 से ज़्यादा भारतीय शहरों और नौ इंटरनेशनल जगहों के एक बड़े नेटवर्क पर होंगे, जिससे देश और विदेश के कैंडिडेट्स को आसानी होगी.
ICAI CA एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के स्टेप्स
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने वाले लोग एक आसान ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करके अपने हॉल टिकट पा सकते हैं.
- स्टेप 1. ऑफिशियल ICAI ई-सर्विसेज पोर्टल: eservices.icai.org पर जाएं.
- स्टेप 2. अपने एग्जाम लेवल (फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, या फाइनल) के लिए सही एडमिट कार्ड लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
- स्टेप 3. अपनी यूनिक यूजर ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके सिस्टम में सुरक्षित रूप से लॉग इन करें.
- स्टेप 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपना नाम, फोटोग्राफ, एग्जाम की तारीखें और सेंटर का पता समेत सभी डिटेल्स ध्यान से वेरिफाई करें.
- स्टेप 5. PDF फाइल डाउनलोड करें और एक डिजिटल कॉपी सेव करें. पक्का करें कि आप एग्जाम सेंटर पर दिखाने के लिए एक क्लियर कॉपी प्रिंट करें.
डायरेक्ट लिंक: ICAI CA Admit Card 2025
इन बातों का रखें ध्यान
- कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे डॉक्यूमेंट पर दी गई सभी जानकारी तुरंत रिव्यू कर लें. किसी भी तरह की कमी होने पर, ज़रूरी सुधार के लिए बिना देर किए ICAI अथॉरिटीज़ को रिपोर्ट करें.
- किसी भी कैंडिडेट को ICAI से जारी एडमिट कार्ड की वैलिड, प्रिंटेड कॉपी के बिना एग्जाम की जगह पर अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. मोबाइल फ़ोन या दूसरे डिवाइस पर डिजिटल कॉपी एक्सेप्ट नहीं की जाएंगी.
- एडमिट कार्ड सिर्फ़ इंस्टीट्यूट की ई-सर्विस वेबसाइट पर ICAI सेल्फ़ सर्विस पोर्टल (SSP) के ज़रिए मिलेगा. कैंडिडेट को अनऑफिशियल पोर्टल से बचना चाहिए.
- एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही तैयारी का आखिरी फेज़ शुरू हो जाता है. स्टूडेंट्स को अपने रिवीजन शेड्यूल पर ध्यान देना चाहिए, एग्जाम सेंटर तक जाने का प्लान पहले से बना लेना चाहिए, और यह पक्का कर लेना चाहिए कि उनके पास सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार हों.