संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBI का नोटिस मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां सारे काम छोड़कर इसकी जांच में जुट गई है।”
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है।” उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है। अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए। इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है।”
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा, “मैं पीएम मोदी से कहता हूं कि अगर केजरीवाल चोर है, केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।” वहीं, भाजपा ने सीएम केजरीवाल के इन आरोपों पर पलटवार किया है।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “आरोप है कि 100 करोड़ की रिश्वत दी गई और ली गई। मनीष सिसोदिया का पूरा घर छान मार डाला, लेकिन एक नया पैसा नहीं मिला। रिश्वत ली तो पैसा गया कहां… इसके बाद आरोप लगाया गया कि रिश्वत का पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया गया। इन्होंने गोवा में हमारे सारे वेंडर को पकड़कर उनसे पूछताछ की, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला।”
उन्होंने कहा, “आज मैं कह रहा हूं कि 17 सितंबर की शाम 7 बजे मैंने नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए थे। क्या इस आधार पर पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा। आखिर कोई सबूत तो देना होगा या ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” इसके साथ ही सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “पीएम को भ्रष्टाचार से कोई परहेज नहीं है। इसी इंटरव्यू में कहा गया है कि बीजेपी के मुख्यमंत्री पैसा लेते हैं और उसे ऊपर पहुंचाया जाता है जो उनके दोस्तों की कंपनी में लगाया जाता है।”
दिल्ली सीएम ने कहा, “भारत के इतिहास में किसी एक पार्टी को इतनी बुरी तरह टारगेट नहीं किया गया जितनी बुरी तरह आम आदमी पार्टी को किया गया। पहले नंबर 2 को गिरफ्तार कर लिया, नंबर 3 को गिरफ्तार कर लिया। उनको गिरफ्तार करने का मकसद ही था कि मेरे पीछे पड़ सकें। अब ये मेरे पीछे पड़े हैं।” केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि 75 साल के बाद आम आदमी पार्टी ने देश को ऐसी उम्मीद दी है। जैसी कोई पार्टी नहीं दे पाई।”
Also Read: ‘गैर-जरूरी है हिजाब-हलाला विवाद, मैं नहीं करता इसका समर्थन’, बीएस येदियुरप्पा ने दिया बड़ा बयान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.