होम / देश / भारत पर अगर दुश्मन ने बरसाईं मिसाइलें, उल्टा तबाह हो जाएंगे हमला करने वाले, PM Modi ने छुपा रखे हैं ये 'ब्रह्मास्त्र'

भारत पर अगर दुश्मन ने बरसाईं मिसाइलें, उल्टा तबाह हो जाएंगे हमला करने वाले, PM Modi ने छुपा रखे हैं ये 'ब्रह्मास्त्र'

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 29, 2024, 6:16 pm IST
ADVERTISEMENT
भारत पर अगर दुश्मन ने बरसाईं मिसाइलें, उल्टा तबाह हो जाएंगे हमला करने वाले, PM Modi ने छुपा रखे हैं ये 'ब्रह्मास्त्र'

Air Defence System Of India : भारत की वायु रक्षा प्रणाली

India News (इंडिया न्यूज), Air Defence System Of India : हाल के समय में दुनिया के कई बड़े देशों ने अपनी सैन्य ताकत में काफी इजाफा किया है। भारत का नाम इसमें शामिल है। भारत ने अपनी तीनों सैनाओं को अत्याधुनिक हथियारों से लेस कर रहा है। वहीं इस वक्त दुनिया में दो युद्ध चल रहे हैं। एक तरफ रूस और यूक्रेन एक दूसरे पर जमकर मिसाइलों से हमले कर रहे हैं। तो वहीं मीडिल ईस्ट में इजरायल अकेले दम पर गाजा, ईरान और लेबनान में मौत बनकर बरस रहा है। इन दोनों ही जंगों में कई नए सवाल खड़े हुए हैं। जैसे की आपको याद होगा ईरान ने इजरायल एक साथ कई सारी मिसाइलों से हमला कर दिया था। अगर भविष्य में भारत पर ऐसा कोई हमला होता है तो क्या भारत इससे खुद को बचा पाएगा, क्योंकि भारत दोनों तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है। चीन और पाकिस्तान दोनों ही भारत के दुश्मन हैं। चलिए जानते हैं ऐसे हमलों से बचने के लिए भारत के पास कौन से हथियार हैं।

भारत के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम-

पृथ्वी एयर डिफेंस (PAD) और एडवांस एयर डिफेंस (AAD)

भारत ने युद्ध स्तर पर एडवांस एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम विकसित किए हैं या फिर विदेशों से खरीदे हैं। इनमें स्वदेशी पृथ्वी एयर डिफेंस (PAD) और एडवांस एयर डिफेंस (AAD)शामिल है। ये एयर डिफेंस सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर मार गिराने में सक्षम है। जहां पृथ्वी एयर डिफेंस वायुमंडल के बाहर से आने वाले खतरों से निपटता है। तो वहीं एडवांस एयर डिफेंस वायुमंडल के अंदर के खतरों को तबाह कर देता है।

आकाश मिसाइल सिस्टम

भारत में ही बनाया गया आकाश मिसाइल सिस्टम धरती से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इसका डिजाइन बैलिस्टिक मिसाइल से निपटने के लिए किया गया है। आसमान से आने वाले खतरों को 30 किलोमीटर ऊपर ही खत्म करने में ये मिसाइल सिस्टम सक्षम है।

संभल में क्या होगा आंख दिखाने वालों का अंजाम? CM Yogi के मंत्री कर दिया खुलासा, सुनकर फटी रह जाएंगी दंगाइयों की आंखें

एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम

भारत ने अपने करीबी दोस्त रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी खरीदा है। ये हवाई खतरों का खात्मा करने में सबसे ज्यादा असरदार है। एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का लोहा अमेरिका समेत उसके कई साथी देश मानते हैं। एस-400 के तीन स्क्वॉड्रन भारत को मिल चुके हैं और ये 400 किमी दूर और 30 किमी की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइलों को तबाह कर सकते हैं।

बराक-8 मिसाइल सिस्टम

इन सब के अलावा भारतीय वायुसेना ने साल 2021 में बराक-8 मिसाइल को अपने बैड़े में शामिल किया था। जो मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. यह दुश्मन के फाइटर जेट्स, मिसाइलें, हेलिकॉप्टर और यूएवी को तबाह कर सकती है। इन सभी एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम के बदौलत भारत का एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह चाक-चौबंद है। इसके बावजुद DRDO और प्राइवेट कंपनी लगातार डिफेंस सिस्टम को और एडवांस बनाने में जुटी हुई हैं ।

जुम्मे की नमाज पर संभल में 4 खूंखार ग्रुप तैनात, जानें क्या है खतरनाक 3 लेयर सिक्योरिटी?

Tags:

air defence system of indiaanti missile defencesystemsdoes india have air defence systemindia best air defence systemindia missilesIndia newsindianewsindigenous air defence system of indialatest india newsmissile defence system of indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT