India News(इंडिया न्यूज), Nita Ambani Love Story: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे के लैविश शादी की वजह से दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ हुई। इस शादी को दुनिया का सबसे मंहगा शादी भी कहा जा रहा है।
इस भव्य शादी में देश-विदेश के कई बड़े राजेनता और सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। इस शादी के बाद से हर कोई राधिका और अनंत के प्रेम कहानी की बात कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है।
8 मार्च 1985 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने शादी की थी। आप यह जान कर हैरान हो जाएंगे कि जब पहली बार मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को फोन किया था तो नीता ने काफ़ी बदतमीज़ी से धीरूभाई अंबानी से बात कि थी। नीता ने 2 बार उनका फोन भी काटा था।
इस बात का खुलासा खुद नीता अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में किया। जहां नीता अंबानी ने खुलासा किया कि वह पहली बार धीरुभाई अंबानी से किस तरह बात की।
बता दें नीता अंबानी एक क्लासिकल डांसर रही हैं। साल 1984 में वो जब वो एक डांस परफ़ॉर्मेंस कर रही थीं। तब उनके डांस परफ़ॉर्मेंस के ऑडियंस में मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी मौजूद थी।
डांस परफ़ॉर्मेंस के 2 दिन बाद नीता के पास एक कॉल आया। नीता ने कहा कि जब उन्होने फोन उठाया तो दूसरी तरफ़ से आवाज़ आई, ‘मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं…’ ये सुनते ही नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर फ़ोन काट दिया।
फिर दूसरी बार फ़ोन आया, नीता ने फ़ोन उठाया, दूसरी ओर से वही आवाज़ आई, ‘मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं…’, इसके जवाब में नीता ने कहा ‘आप धीरूभाई अंबानी है तो मैं एलिज़ाबेथ टेलर…’, इसके बाद उन्होने फोन काट दिया।
एक बार फिर से फ़ोन आया लेकिन इस बार फ़ोन नीता के पिता ने उठाया। फ़ोन पर बात करते हुए नीता के पिता के चेहरे का हावभाव बदल गया। नीता के पिता ने उन्हे बुलाकर कहा कि, ‘फोन लो, विनम्रता से साथ बात करना, क्योंकि फ़ोन पर वाक़ई में धीरूभाई अंबानी हैं।’
धीरूभाई ने नीता को अपने ऑफ़िस में आने के लिए इन्वाइट किया। नीता के अनुसार, ‘इसके बाद वो थोड़ा घबरा गई थीं, लेकिन वो धीरूभाई अंबानी के ऑफ़िस गईं, ये जानने के लिए कि इतना बड़ा इंसान उनके जैसी साधारण लड़की से क्यों मिलना चाहता है।‘
जब नीता दफ़्तर पहुँचीं तो धीरूभाई अंबानी ने उनसे उनके शौक और दूसरे विषयों पर कई सवाल पूछे। फिर उन्होंने कहा, ‘क्या तुम मेरे बेटे मुकेश से मिलना चाहोगी?’
मुकेश अंबानी ने कहा कि मेरे पिता दोनों लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे थे। एक तरफ़ वो नीता से बात कर रहे थे और दूसरी तरफ़ वो मुझे मनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘तुम्हारी माँ ने एक लड़की देखी है जो हमारे मूल्यों और परवरिश से मेल खाती है।’ इसलिए हमें कम से कम एक बार उससे मिलना चाहिए।’
ख़ैर, बाद में जब मुकेश और नीता की मुलाक़ात हुई तो दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं। उनके तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है।
Donald Trump पर हमले के बाद Bitcoin को हुआ तगड़ा फायदा, जानें क्या है कनेक्शन?
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…