India News (इंडिया न्यूज), Maa Vaishno Devi: त्योहारों का आगाज होने वाला है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगने लगता है। ऐसे में ट्रेन हो या फ्लाइट टिकट महंगी हो जाती हैं। इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। शारदीय नवरात्र शुरू होने वाला है। इस दौरान अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अपनी जेब को वजनदार कर लें। दरअसल इस साल श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। नए नियम के तहत अब एक तरफ से प्रति सवारी 2100 रुपये किराया तय कर दिया गया है। नया किराया शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन 16 अक्टूबर से लागू किया जाएगा। अभी प्रति सवारी किराया 1830 रुपये है।
कोरोना काल में बना था किराया
कोरोना वायरस का प्रकोप जब आया था। उसी दौरान किराये में बढ़ोतरी की गई थी। साल 2020 में कोरोना का हवाला देते हुए किराया 1170 से बढ़ा कर 1830 रुपये कर दिया गया था। जो की तीन सालों के अंदर किराया लगभग दोगुना हो गया है। अभी दो हेलीकॉप्टर कंपनियां ग्लोबल वैक्ट्रा और हिमालयन हेली ही लोगों को हेलीकॉप्टर सेवाएं देने का काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुस रोजाना करीब दो से ढाई हजार श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाते हैं। नवरात्र के समय यह आंकड़ा बढ़ जाता है। इस समय इस सेवा के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग होने लगती है।
माता के दर्शन के लिए हर साल 90 से 95 लाख श्रद्धालु यहां आते हैं। गर्मियों के मौसम में हेलीकॉप्टर की उड़ानें ज्यादा होती हैं बल्कि सर्दियों में दिन छोटे होने की वजह से कम कर दिया जाता है।
हेलीकॉप्टर सेवा का शेड्यूल
जान लेते हैं कि यह सेवा कितने बजे से शुरू होती है और कितने बजे खत्म। जानकारी के अनुसार;
हेलीकॉप्टर सेवा- सुबह 7:00 बजे से शुरू होती है।
हेलीकॉप्टर सेवा- शाम 6:30 बजे तक जारी रहती है।
पुराने दाम पर नजर डालें तो प्रति सवारी एकतरफा किराया 1045 रुपये था। जिसे कुछ समय बाद ही 1170 रुपये कर दिया गया था।
क्या मिलेंगी सुविधाएं
- हेलीकाप्टर सेवा के तहत दो वर्ष से नीचे के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- बुजुर्ग, मरीज या फिर दिव्यांग आदि को इस सेवा में विशेष लाभ मिलेगा।
- हेलीकाप्टर कटड़ा से एक बार में छह सवारियों को लेकर उड़ान भरता है। जो कि सांझी छत हेलीपैड पर लैंड करता है। उसके बाद श्रद्धालु बैटरी कार, पैदल या घोड़ा, पिट्ठू अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर भवन की ओर जाते हैं।
- श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन भी करवाए जाते हैं।
- श्रद्धालुओं को आर्मी गेट से एंट्री दी जाती है।
- ऐसे में श्रद्धालु मात्र आधे घंटे के भीतर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर पाते हैं।
- श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन करीब 50 प्रतिशत बुकिंग रखी है।
यह भी पढ़ें:-
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दूसरी मीटिंग आज, जातिय जनगणना को लेकर पार्टी लेगी बड़ा फैसला!
- सीएम योगी का बेबाक अंदाज, सिंध प्रांत को लेकर कही बड़ी ये बातें
- EC आज इन 5 राज्यों के लिए करेगा चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान