India News (इंडिया न्यूज), Imam Umer Ilyasi: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इसमें कई लोग शामिल हुएं। जिसके बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ कथित तौर पर एक फतवा जारी किया गया है।
इमाम ने दी जानकारी
इमाम ने कहा “फतवा कल [रविवार] जारी किया गया था, लेकिन मुझे 22 जनवरी की शाम से धमकी भरे फोन आ रहे थे। मैंने कुछ कॉल रिकॉर्ड की हैं जिनमें कॉल करने वालों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। जो मुझसे प्यार करते हैं, देश से प्यार करते हैं। वे मेरा समर्थन करेंगे। जो लोग समारोह में शामिल होने के लिए मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें शायद पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’ इमाम ने कहा, ”मैंने प्यार का संदेश दिया है, मैंने कोई अपराध नहीं किया। मैं माफी नहीं मांगूंगा या इस्तीफा नहीं दूंगा, वे जो चाहें कर सकते हैं।”
वीएचपी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी पहुचे थे। जिसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना कुछ जिहादी कट्टरपंथी मुफ्तियों को अच्छा नहीं लगा। जिसकी वजह से मुफ्तियों के एक ग्रुप द्वारा फतवा जारी किया गया है।
Also Read:
- Bobby Deol के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान फैन ने दिया सरप्राइज, किस कर एक्टर को किया शर्म से लाल
- बहन संग कामाख्या देवी मंदिर पहुंची Bhumi Pednekar, माथे पर तिलक और गले में हार पहने भक्ति में डूबी दिखीं बहनें
- Bigg Boss 17: पूजा भट्ट ने मन्नारा चोपड़ा को बताया स्ट्रॉन्गर, मुनव्वर फारुकी के समर्थन में उतरे करण कुंद्रा तो नेटिजन ने लगा दी क्लास