ADVERTISEMENT
होम / देश / IMD Weather Forecast: बढ़ती ठंड के बीच इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

IMD Weather Forecast: बढ़ती ठंड के बीच इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : November 5, 2023, 7:30 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

IMD Weather Forecast: बढ़ती ठंड के बीच इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

Weather Today

India News (इंडिया न्यूज़), IMD Weather Forecast : दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि चार से आठ नवंबर के बीच दक्षिण प्रायद्वीप में भारी बारिश होने जा रही है। तमिलनाडु में भी पांच दिनों तक भारी बारिश होगी।

इन राज्यों में भारी वारिश की अशंका

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि केरल और माहे में 4-8 नवंबर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 4-7 नवंबर को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में चार से छह नवंबर के बीच तेज बारिश होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बर्फबारी के साथ हल्की बारिश 

 

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सात नवंबर की रात से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में सात से 9 नवंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, उत्तराखंड में 9 नवंबर को बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस

 

उधर, दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ”गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गयी जबकि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 407 पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और शादीपुर में एक्यूआई 453 दर्ज किया गया। आनंद विहार में 448, वजीरपुर में 442, पंजाबी बाग में 435, बवाना में 434, ओखला में 432 और आर के पुरम में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता दिल्ली जैसी रही। गाजियाबाद में एक्यूआई 377, ग्रेटर नोएडा में 490, फरीदाबाद में 449 और गुरुग्राम में 392 दर्ज किया गया। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

यह भी पढ़ेंः- 

 

Tags:

"mausam update"UP Rain Alert"aaj ka mausamAll India Rain ForecastbarishBreaking news in hindiCountry NewsDelhi-NCR Weather ForecastDelhi-NCR Weather UpdateHimachal Pradesh Rain AlertHindi NewsIMD Weather predictionimd weather updateLive Hindi News HeadlinesMonsoon AlertNews in HindiPunjab Rain AlertRain Alertskymet weatherToday weatherToday weather updateTop Hindi NewsUttarakhand Rain Alertweather alertweather alert todayWeather Update in Hindiweather update newsउत्तर भारत मौसम अपडेटकर्नाटक में बारिशतेलंगाना में बारिशदिल्ली बारिशदिल्ली बारिश पूर्वानुमानदिल्ली में बारिशदिल्ली में मौसमदिल्‍ली मौसमदिल्ली मौसम पूर्वानुमानदिल्ली-एनसीआर मौसम अपडेटमौसम अपडेट आजमौसम का अपडेटमौसम न्यूजमौसम भविष्यवाणी आजयूपी बारिश अलर्टहिंदी में मौसम अपडेटहिंदी में मौसम की खबरेंहिन्दी समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT