India News (इंडिया न्यूज़), IMD Weather Forecast : दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि चार से आठ नवंबर के बीच दक्षिण प्रायद्वीप में भारी बारिश होने जा रही है। तमिलनाडु में भी पांच दिनों तक भारी बारिश होगी।
इन राज्यों में भारी वारिश की अशंका
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सात नवंबर की रात से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में सात से 9 नवंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, उत्तराखंड में 9 नवंबर को बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है।
उधर, दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ”गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गयी जबकि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 407 पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और शादीपुर में एक्यूआई 453 दर्ज किया गया। आनंद विहार में 448, वजीरपुर में 442, पंजाबी बाग में 435, बवाना में 434, ओखला में 432 और आर के पुरम में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता दिल्ली जैसी रही। गाजियाबाद में एक्यूआई 377, ग्रेटर नोएडा में 490, फरीदाबाद में 449 और गुरुग्राम में 392 दर्ज किया गया। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
यह भी पढ़ेंः-
- Nurses Murdered Patients: इंसुलिन से मरीज़ों की हत्या करने वाली अमेरिकी नर्स ने अपने बयान में कही ये बड़ी बात
- China and Canada: दक्षिण चीन सागर के ऊपर कनाडाई हेलीकॉप्टर दिखने पर भड़का चीन, रक्षा मंत्रालय ने कही बड़ी बात