ADVERTISEMENT
होम / देश / क्रिसमस से नए साल के जश्न में डूबे दिल्ली वालों ने गटकी 218 करोड़ रुपये की शराब, 1.10 करोड़ बोतलें कर दी खाली

क्रिसमस से नए साल के जश्न में डूबे दिल्ली वालों ने गटकी 218 करोड़ रुपये की शराब, 1.10 करोड़ बोतलें कर दी खाली

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 3, 2023, 6:50 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

क्रिसमस से नए साल के जश्न में डूबे दिल्ली वालों ने गटकी 218 करोड़ रुपये की शराब, 1.10 करोड़ बोतलें कर दी खाली

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : क्रिसमस से लेकर नए साल तक दिल्ली वालों ने जमकर जश्न मनाया है। इसी जश्न के बीच पीने के शौकीन करीब 218 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की शराब गटक गए। 24 दिसंबर से 31 तक शराब की जमकर खरीदारी की गई, जाते साल को अ​लविदा कहने के लिए सिर्फ आखिरी दिन 31 दिसंबर को दिल्ली में 20.30 लाख से भी ज्यादा शराब की बोतले खाली कर दी गई।

जानकारी दें, दिल्ली के आबकारी विभाग ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 8 दिनों की एक रिपोर्ट साझा की है। इसमें दावा किया गया है कि मात्र 8 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की 1.10 करोड़ बोतले बेची गई है। इन शराब की बोतलों की कीमत करीब 218 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। जानकारी हो, वहीं आम दिनों की बात करें तो​ दिल्ली में सिर्फ 13.77 लाख शराब की बोतलों की बिक्री होती है।

नए साल पर शराब की बिक्री ने तोड़ा पिछले 3 साल का रिकॉर्ड

आपको बता दें, दिसंबर महीने में​ दिल्ली में शराब की बिक्री ने 3 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां साल 2019 में रोजाना 12.55 लाख शराब की बोतलों की बिक्री हुई थी। वहीं 2020 में यह सेल बढ़कर 12.95 लाख बोतलों पर पहुंच गई। 2021 में यह 12.52 लाख और अब 2022 में 13.77 लाख से भी ज्यादा शराब की बोतलों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अगर सिर्फ 31 दिसंबर की ही बात करें तो दिल्ली वासी 45 करोड़ 28 लाख रुपय से ज्यादा की शराब गटक गए।

बिक्री में बढ़ोतरी की वजह और रेवेन्यू का ग्राफ

मालूम हो, दिल्ली में 2022 में हुई शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के पीछे सरकार द्वारा शराब की दुकानों की संख्या को बढ़ाना भी है। इसके साथ ही इस बार दिल्ली के करीब 900 से ज्यादा होटल और पब में शराब परोसी गई। जिससे सरकार ने करीब 560 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया है।

Tags:

delhi newsNew Year Party

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT