USA Ends WHO Membership: अमेरिका ने खुद को विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) से अधिकारिक रूप से अलग कर लिया है. अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग और विदेशी विभाग ने इस बात की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि अमेरिका अब अधिकारिक रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन का सदस्या नहीं है.
जिनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्यालय के बाहर से भी अमेरिका का झंड़ा हटा दिया गया है. आगे अमेरिका ने बताया कि अब वह सीमित स्तर पर डब्ल्यूएचओ के साथ काम करेगा, ताकि इस संगठन से निकासी की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके.
सीमित संपर्क रखा जाएगा
अमेरिका ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बता दिया है कि वह अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सीमित संपर्क रखेगा, ताकि उसके संगठन से निकासी की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके. अमेरिका के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि हम न तो पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे और नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन में दुबारा वापस आने की प्लानिंग है.
बकाया शुल्क भुगतान बना विवाद का कारण
अमेरिकी कानून के मुताबिक, किसी अंतराष्ट्रीय संस्था से निकासी के लिए एक साल पहले नोटिस देना होता है और सभी पहले के बकाया राशी को चुकाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अमेरिका पर लगभग 260 मिलियन डॉलर का शुल्क बकाया है यानी अमेरिका को 2,100 करोड़ रुपये अभी देने है. इसमें 24-25 का शुल्क भी है.
ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस दावा को खारिज किया है र बताया है कि कानून में यह साफ नहीं लिखा है कि भुगतान किए बिना बाहर नहीं निकला जा सकता है. जनता पहले से ही ज्यादा भुगतान कर चुकि है.