Live
Search
Home > देश > प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इस मिठाई की हैं सबसे ज्यादा दीवानी, वायरल वीडियो पर लोग जमकर बरसा रहे हैं प्यार

प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इस मिठाई की हैं सबसे ज्यादा दीवानी, वायरल वीडियो पर लोग जमकर बरसा रहे हैं प्यार

प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Famous Aastronaut Sunita Williams) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसकी चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 27, 2026 18:07:13 IST

Mobile Ads 1x1

Sunita Williams names her ‘favourite’ dessert during Kerala visit: प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों अपनी केरल यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ केरल की संस्कृति का आनंद लिया, बल्कि अपनी पसंदीदा भारतीय मिठाई के बारे में भी बताया, जिसने इंटरनेट पर लोगों का दिल बड़े ही आसानी के साथ जीत लिया. एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने ‘मैसूर पाक’ (Mysore Pak) को लेकर अपने प्यार का इजहार किया. 

केरल दौरे को लेकर चर्चा में है सुनीता विलियम्स

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स हमेशा से ही भारत के प्रति अपने लगाव के लिए विश्वभर में जानी जाती हैं. तो वहीं, हाल ही में केरल की अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने खुबसूरत अनुभवों के बारे में दर्शकों के साथ शेयर करती हुईं नज़र आईं. 

सुनीता विलियम्स की क्या है पसंदीदा मिठाई?

बातचीत के दौरान उन्होंने एक मिठाई का जिक्र किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब उनसे उनकी पसंदीदा मिठाई के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने बिना किसी भी तरह के झिझक ‘मैसूर पाक’ का नाम लिया. जिसपर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ‘मैसूर पाक’ (Mysore Pak) का स्वाद सबसे ज्यादा पसंद है. 

यहां देखें वायरल वीडियो 



वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बरसाया प्यार 

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दक्षिण भारतीय प्रशंसकों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों ने इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. तो वहीं, लोगों को इस बात का बेहद गर्व है कि अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूने वाली महिला आज भी अपनी पारंपरिक जड़ों और स्वाद को नहीं भूली हैं. 

सुनीता विलियम्स भारतीय संस्कृति का करती हैं प्रतिनिधित्व 

सांस्कृतिक जुड़ाव सुनीता विलियम्स ने ज्यादातर अपनी अंतरिक्ष यात्राओं के दौरान भी भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया है, फिर चाहे वह अपने साथ भगवद गीता ले जाना हो या फिर समोसे.  केरल यात्रा के दौरान उनका पारंपरिक स्वागत किया गया, जहां उन्होंने स्थानीय समुदायों और छात्रों से खास बातचीत की है. उनकी यह सादगी और भारतीय व्यंजनों के प्रति उनका प्रेम यह दर्शाता है कि दुनिया (या अंतरिक्ष) के किसी भी कोने में रहने के बावजूद, घर का स्वाद हमेशा विशेष रहता है. 

MORE NEWS