संबंधित खबरें
न सिर्फ छात्र अब हर एक भारतीय को बनवाना पड़ेगा Apaar ID Card, जानें क्या है ये और क्यों इसे बनवाना है इतना जरूरी?
पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, राहुल गांधी ने अर्थी को दिया कंधा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
राहुल गांधी ने बेटे की तरह मनमोहन सिंह को दी आखिरी विदाई, गुरु को टकटकी लगाए निहारते रहे
‘मेरे पिता के निधन पर…’, प्रणव मुखर्जी की बेटी ने खोल दिए कांग्रेस के धागे, कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बची सोनिया गांधी!
राहुल गांधी की बचकानी हरकत से तार-तार हो गई दी थी मनमोहन सिंह की गरिमा, इन 3 मौकों पर आहत होकर कर दी थी इस्तीफे की पेशकश
मनमोहन सिंह की बहन इस वजह से अपने भाई को नहीं दे पाएंगी अंतिम विदाई, 10 साल तक मिली थी सुरक्षा
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को हुए हिंसा के बाद, समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल महमूद का नाम एफआईआर में आने पर अब उसने अपनी सफाई दी है। मीडिया से बात करने के दौरान सोहेल ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह उस समय गांव में था और जामा मस्जिद पर सर्वे के लिए प्रशासन के आने की खबर सुनते ही वहां पहुंचा। सोहेल ने कहा, “19 तारीख को जब पहला सर्वे हुआ, तब मैं गांव में था। मुझे खबर मिली कि डीएम साहब और अन्य अधिकारी सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंचने वाले हैं। मैं वहां से निकला, लेकिन वहां पहुंचने में आधे घंटे का वक्त ज्यादा लग गया।” उसने कहा कि 19 तारीख को जब सर्वे हुआ तो वहां कोई भीड़ नहीं थी, लेकिन 24 तारीख को अचानक इतनी भीड़ कैसे इकट्ठी हो गई, यह एक सवाल है। सोहेल के मुताबिक, यह इलाका घनी आबादी वाला है और लोग जामा मस्जिद के पास रहते हैं। जब मस्जिद में नमाज होती है, तो स्वाभाविक रूप से भीड़ जमा होती है, खासकर जब आसपास बाजार भी हो।
एफआईआर में उसका नाम क्यों शामिल किया गया, इस पर सोहेल ने कहा, “यह सवाल तो आप प्रशासन से पूछिए, हम हमेशा प्रशासन के साथ सहयोग करते रहे हैं। कभी-कभी गलतफहमी हो सकती है। हमारा उद्देश्य हमेशा शांति बनाए रखना रहा है।” उसने यह भी कहा कि उनके परिवार ने हमेशा बीच की कड़ी बनने का काम किया है और वे कभी भी शासक बनने की कोशिश नहीं करते। सोहेल ने यह स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन उनसे मदद मांगता, तो वे जरूर सहयोग करता।
जब उससे यह पूछा गया कि क्या प्रशासन ने उसे इस मामले में जिम्मेदारी नहीं दी थी, तो सोहेल ने कहा, “यह हमारा किरदार नहीं है। हम कभी भी अपने जमीर के खिलाफ जाकर किसी को छोड़ नहीं सकते। हम हमेशा शांति चाहते हैं, और यही हमसे उम्मीद की जाती है।” उसने यह भी कहा कि उसे संभल में ही रहना है, और वो नहीं चाहता कि उसके कारण किसी प्रकार का विवाद पैदा हो। संभल में जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा और सोहेल महमूद के नाम आने से जुड़ा यह मामला अब और खिंचता जा रहा है।
गुंडे लेकर आए CM Yogi के ‘सिंघम’? इकरा हसन संभल हिंसा पर निकाला नया एंगल, यूपी में मचा घमासान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.