इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
In The Pak Parliament, Imran Played On The Wishes Of The Opposition, Cleverly Saved The Chair : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अनुच्छेद 224 की बदौलत अपनी कुर्सी को बचा लिया है। अब आगामी 90 दिनों के अंदर दोबारा चुनाव करवाने होंगे। वहीं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की मंजूरी के बाद पाक संसद को भंग कर दिया गया है। अभी इमरान खान ही पीएम रहेंगे।
बता दें कि पिछले काफी दिनों से पाकिस्तान की राजनीती में उथलपुथल चल रही है। इसी को लेकर इमरान खान ने रविवार को पाक संसद में बड़ी चतुराई से विपक्ष के अरमानों में पानी फेरते हुए अपनी कुर्सी को बचा लिया है। विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ पूरी प्लानिंग की हुई थी।
हालांकि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की मंजूरी के बाद पाक संसद भंग हो गई है और अब आगामी 90 दिनों के भीतर देश में फिर चुनाव होंगे। लेकिन यहां रोचक बात यह है कि पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 224 की बदौलत इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचा ली है।
अविश्वास प्रस्ताव के तहत पाक संसद में विपक्षी दल इमरान खान को पीएम पद से बेदखल करने पहुंचे थे लेकिन पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सके। पाक संसद में डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताकर रोक लगा दी और इमरान को बेदखल होने से बचा लिया।
इमरान ने कैबिनेट भी भंग कर दी है। लेकिन पीटीआई नेता फवाद चौधरी का कहना है कि अनुच्छेद 224 के तहत इमरान खान अभी भी पीएम बने रहेंगे। फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान संविधान के अनुच्छेद 224 के तहत अपने कर्तव्यों को जारी रखेंगे, जो चुनाव और उपचुनाव से संबंधित है।
रविवार को इमरान खान की सिफारिश के बाद आधे घंटे में ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है और नए चुनावों का रास्ता साफ कर दिया है।
आगामी चुनावों तक पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 के तहत इमरान खान पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे। इसी के साथ पाकिस्तान के कैबिनेट को भंग कर दिया गया है। In The Pak Parliament, Imran Played On The Wishes Of The Opposition, Cleverly Saved The Chair
Read More : Crime In Delhi : दिल्ली पुलिस ने चीन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के 8 सदस्य पकड़े, 26 पासपोर्ट जब्त
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…