इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Incident Occurs In UP Kushinagar District उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के कुशीनगर जिले (kushinagar district) में जहरीली टॉफी (poisonous toffee) खाने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना कसया थानांतर्गत कुड़वा दिलीपनगर गांव के सिसई टोला में आज सुबह हुई है।
बच्चे सुबह सोकर उठे और जैसे ही वो घर के बाहर निकले तो उन्हें घर के दरवाजे पर टॉफियां और कुछ सिक्के बिखरे मिले। बच्चों ने टॉफियां व सिक्के उठाकर खा लिए। मृतकों में दो वर्षीय समर, पांच वर्षीय आरुष, छह वर्षीय संजना, और तीन साल की स्वीटी हैं। चारों बच्चे एक ही परिवार के थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताया है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि बच्चे टॉपी खाने के बाद अचेत हुो गए। करीब सुबहत सात बजे उठकर उन्होंने दरवाजे पर बिखरी टॉफियां खाई थीं। परिवार वालों के अनुसार अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बच्चों की मौत हो गई। टॉफियां इतनी जहरीली थीं कि रैपर पर बैठ रही मक्खियों की भी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के बाला प्रसाद, चौबस व प्रेम पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगया है।
Also Read : UP Incident उत्पीड़न से आजिज महिला बैंक अफसर ने दी जान
घटना की सूचना के बाद कसया के एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। उन्होंने घटना बेहद दु:खद है और इसकी गहनता से जांच कराई जा रही है। जो दोषी पाए जाएंगे, उनहें किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं। सीएम योगी ने संज्ञान लेकर घटना की गहनता से जांच के निर्देश देते हुए पीड़ित परिवारों को भी फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Read More : UP Crime अयोध्या में फायरिंग, एक युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…