India News (इंडिया न्यूज़), LPG Price Increased, नई दिल्ली: आम आदमी पर लगातार मंहगाई की मार पड़ रही है। एक तरफ जहां टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं अब तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलिंडर के दामों में इजाफा कर दिया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये का इजाफा किया गया है। समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में इस सिलिंडर का रिटेल प्राइस 1773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये तक हो गया है। वहीं, घरेलू LPG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि लगातार 3 बार कीमतों में कटौती के बाद कमर्शियल LPG के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके दाम अप्रैल, मई और जून में घटाए गए थे। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी के दामों में मार्च में काफी तेज उछाल देखने को मिली थी।
बता दें कि घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर के दानों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। इसके दाम में आखिरी बार 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था। तब ये 50 रुपये सस्ता हो गया था। राजधानी दिल्ली में घरेलू LPG की कीमत 1103 रुपये है। वहीं, मुबंई 1112.50 रुपये प्रति सिलिंडर मिल रहा है। कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में सिलिंडर बिक रहा है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…