ADVERTISEMENT
होम / देश / बंगाल की खाड़ी में बढ़ी मौसमी सक्रियता

बंगाल की खाड़ी में बढ़ी मौसमी सक्रियता

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 5, 2021, 8:29 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बंगाल की खाड़ी में बढ़ी मौसमी सक्रियता

आने वाले दिनों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इस बार भले ही देश के काफी हिस्से में मानसून देर से सक्रिय हुआ परंतु सितंबर में लगातार हो रही बारिश ने उसकी भरपाई कर दी है। एक सिंतबर से ही उत्तर भारत में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा में जहां रुक-रुककर बारिश लगातार हो रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में मौसमी सक्रियता बढ़ गई है। इससे देश के कई हिस्सों में फिर से सामान्य से भारी बारिश की उम्मीद मौसम विशेषज्ञों ने जताई है। मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि 6 सितंबर से उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र विकसीत हो सकता है। ऐसे में दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में बारिश होगी।

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा वर्षों का रिकॉर्ड

एक सिंतबर से लेकर तीन सितंबर तक राजधानी में खूब बदिरा बरसे। इन तीन दिनों में ही इतना पानी बरसा कि प्रशासन के पसीने छूट गए। राजधानी में जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इन तीन दिनों में राजधानी में इतनी बारिश हुई की पिछले 19 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग ने
राजधानी में सोमवार से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में बाढ़ से मची हाहाकार

हर साल की भांति इस साल भी मानसून ने बिहार को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लगातार जारी बारिश से बिहार की सभी नदियां पानी से लबालब हैं। जिसके चलते राज्य का बढ़ा हिस्सा बाढ़ ग्रस्त है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बाढ़ प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। वहीं यहां पर बारिश का अलर्ट लगातार जारी किया जा रहा है। मानसून की सक्रियता के चलते हिमाचल व उत्तराखंड में लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं लगातार जारी हैं। जिससे लोगों को वित्तीय व जानी हानि का सामना करना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में 6-7 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT