India News ( इंडिया न्यूज़ ), IND vs AUS Final 2023: भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देशभर में हर तरफ क्रिकेट को लेकर चर्चाएं गर्म है। बॉलिवुड और राजनीति जगत में भी टीम की हार पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है।
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को विश्व कप के फाइनल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने क्रिकेट खेल में बीजेपी के वंशवाद होने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को आमंत्रित नहीं किए जाने और पीएम मोदी के फाइनल में मुकाबले देखने को लेकर जमकर हमला किया।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि पूरी बीजेपी वंशवाद पर खड़ी है। राजनीति से लेकर क्रिकेट तक, हर जगह वंशवाद है। चाहे वह सिंधिया परिवार हो या शिंदे परिवार, महाराष्ट्र में विखे पाटिल परिवार, या अनुराग ठाकुर का परिवार, कितने नाम बताऊं? उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के भाई आईपीएल के चेयरमैन हैं।”
उन्होंने आगे कहा बीजेपी पर्दे के पीछे गेम प्लान चला रही थी कि भारतीय टीम जीते तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खुद पीएम मोदी मौजूद हों। राउत ने कहा कि अगर आप कपिल देव को नहीं बुलाते हैं, तो ये क्रिकेट किस तरह से हुआ। ये तो राजनीति हुई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारत को पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले कपिल देव ने कहा है कि उन्हें मैच देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि एक्टर्स को मैदान में मैच देखने के लिए बुलाया गया, नेताओं को बुलाया गया। मगर कपिल देव को फाइनल देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।
इसके अलावा कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को न्योता नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बहुत ही तुच्छ है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे
बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 240 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। शुभमन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए और रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट 63 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर महज 4 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें –
World Cup Final 2023: मैच के बीच Shah Rukh Khan ने Asha Bhosle के लिए किया यह काम, फैंस कर रहे तारीफ
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…