IND vs NZ 2nd T-20 (Tomorrow the second T20 match will be played at Ekana International Cricket Stadium in Lucknow, Uttar Pradesh) : सबकी निगाहें राहुल त्रिपाठी पर भी होगी जिन्होंने घरेलू मैचों में काफी रन बनाए थे। राहुल अभी तक सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ एक अच्छी पारी खेल पाए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेले जाने वाले दूसरी टी-20 मुकाबले में भारत के पास तीन मैचों की टी-20 सीरीज को बचाने का आखिरी मौका है। न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में भारत को हरा कर इस सीरीज में 1-0 से आगे है। कल उत्तर प्रदेश के लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच कल शाम 7 बजे शुरु होगा जिसका प्रसारण Disney+Hotstar और स्टार स्पोर्टस् नेटवर्क पर होगा।
साल 2021 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय टीम की काफी किरकीरी हुई थी जिसकी गाज सीनियर खिलाड़ीयों और बीसीसीआई मैनेजमेंट पर ज्यादा गिरी थी जिसके बाद सीनियर खिलाड़ीयों पर काफी दवाब बन गया था। अब इस नए साल 2023 से टी-20 फॉर्मेट के लिए युवाओं को मिलना शुरु हो चुका है जिसकी शुरुआत साल के पहले श्रीलंका सीरीज से हुई थी। इस वजह से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में शामिल नहीं हैं। ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी पहले मुकाबले में भारत के लिए ओपनिंग करने आई थी और उम्मीद हैं कि अगले मैचों में भी उन्हीं दोनों की जोड़ी मैदान पर दिखे।
पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में वापसी करने का सोच रही होगी। अगर न्यूजीलैंड दूसरा मुकाबला भी जीत जाता है तो भारत का इस साल में पहली बार सीरीज हारने पड़ेगा। अभी तक भारत इस साल में खेले गए एक भी सीरीज को नहीं हारी है। पहले मैच के बाद दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 चुनना काफी मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि शानदार फार्म में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ भी टीम में शामिल हैं जिन्होंने घरेलू मैच में काफी रन बनाए है। साथ ही साथ राहुल त्रिपाठी को भी एक अच्छी पारी खेलनी पड़ेगी। राहुल अभी तक सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ एक अच्छी पारी खेल पाए हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा की क्या भारत पहले मुकाबले वाली खेली प्लेइंग 11 के साथ जाएगी या फिर प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव होगा।
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…