होम / देश / IND vs SA : साउथ अफ्रीका Vs भारत टी20 सीरीज से पहले ये खिलाड़ी लेना चाहता था संन्यास, कोच ने खोला राज

IND vs SA : साउथ अफ्रीका Vs भारत टी20 सीरीज से पहले ये खिलाड़ी लेना चाहता था संन्यास, कोच ने खोला राज

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : December 5, 2023, 7:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

IND vs SA : साउथ अफ्रीका Vs भारत टी20 सीरीज से पहले ये खिलाड़ी लेना चाहता था संन्यास, कोच ने खोला राज

IND vs SA: This player wanted to retire before the South Africa vs India T20 series, but the coach stopped him

India News (इंडिया न्यूज) IND vs SA Latest Update : भारत – दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे है। वहीं भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले अफ्रीकी कोच ने बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी कोच ने बताया कि क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन किसी तरह इस फैसले को रोक दिया गया।

दक्षिण अफ़्रीकी कोच रॉब वाल्टर ने क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा कि करीब 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। इसी वजह से क्विंटन डी कॉक को रिटायर होने से रोका गया। दक्षिण अफ्रीकी कोच रॉब वाल्टर के मुताबिक, क्विंटन डी कॉक को भारत के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है।

हाल ही में विश्व कप से पहले क्विंटन डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। उससे पहले ही टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन अब टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे। ‘वह सभी प्रारूपों को अलविदा कहना चाहते थे।

बिग बैश खेलना चाहते थे डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि जब उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया तो उन्होंने क्विंटन डी कॉक से बात की थी। वह सभी फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे। लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्विंटन डी कॉक बिग बैश में खेलना चाहते थे, लेकिन तारीख भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से टकरा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि करीब 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। क्विंटन डी कॉक इस टूर्नामेंट में हमारे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।

Also Read:

Tags:

IND vs SAIND vs SA Live

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT