India News (इंडिया न्यूज़), Independence Day: साल 1947, 15 अगस्त का दिन भारतीय लोगों के लिए बेहद खास है जहां 15 अगस्त के दिन अंग्रेजों की गुलामी से आजाद एक देश मिल रहा था। तो वहीं दूसरी ओर इसी देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा काट कर अलग कर दिया गया था जिसे आज हम पाकिस्तान के नाम से जानते हैं। हम बात कर रहे हैं बंटवारे की कुछ लोगों द्वारा लिए गए एक फैसले ने लाखों लोगों की ज़िंदगी को इस तरह से प्रभावित किया था कि उससे उबरने में उन्हें दशकों लग गए चलिए आज आपको बताते हैं कि कैसे जब भारत बंटा तो उसके साथ-साथ इंसान, सामान और किताबें तक बंट गईं।
सबसे पहले तो इस बंटवारे ने लाखों लोगों की खुशी और उनकी जिंदगियां बांट दीं इसके साथ ही बांट दिए गए कॉपी-किताब, मेज-कुर्सी, टाइपराइटर, पेंसिल, पगड़ी, बल्ब, पेन, लाठी, रायफल जैसी ना जाने कितनी ही छोटी-छोटी चीजें। यहां तक कि ब्रिटिश वायसराय की बग्गियों का बंटवारा भी हुआ इसे सिक्का उछाल कर किया गया। इस दौरान 6 भारत को और 6 बग्घी पाकिस्तान को मिलीं जबकि रेलवे को भी दो हिस्सों में बांटा गया। वहीं बुलडोजर, ट्रक आदि चीजों का भी बराबर बंटवारा किया गया लेकिन इन सब में एक चीज ऐसी थी जिसके बंटने पर सबको हैरानी हुई वो थी एक किताब।
जब इन चीजों का बंटवारा हो रहा था तो उसके साथ ही एक किताब का भी बंटवारा हुआ था लेकिन एक किताब को दो लोगों में कैसे बांटा जा सकता है ये बड़ा सवाल था। ऐसे में रास्ता एक ही था कि किताब के दो हिस्से किए जाएं और बांट दिया जाए और ऐसा किया भी गया। विजयलक्ष्मी बालाकृष्णनन अपनी किताब ‘Growing Up and Away: Narratives of Indian Childhoods: Memory, History, Identity’ में लिखती हैं कि एनसायक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका के दो हिस्से किए गए और इसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बांट दिया गया।
इसके साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद डिक्शनरी को भी दो हिस्सों में बांट दिया गया। ए से के तक डिक्शनरी का हिस्सा भारत को मिला और बाकी का हिस्सा पाकिस्तान ले गया। हालांकि, इन सब के बीच एक ऐसी चीज थी जो नहीं बंटी और वो थे शराब के बैरल्स पाकिस्तान ने शराब के बैरल्स लेने से मना कर दिए, क्योंकि इस्लाम में शराब हराम है इसलिए भारतीयों के लिए ये खुशी की बात थी कि शराब के सारे बैरल्स उन्हें मिल गए थे।
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया आरोप कहा, “सरकार चुनाव आयोग को बीजेपी आयोग बनाना चाहती है”
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…