India News (इंडिया न्यूज), India Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में फूट होती नजर आ रही है। 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक की गई। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। जिसके बाद जनता दल यूनाइटेड की ओर से राष्ट्रीय परिषद की बैठक की घोषणा की गई। इस बैठक पर पूरे देश की नजर है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ फैसले ले सकते हैं। जिससे इंडिया गठबंधन समेत पूरे देश की राजनीति पर काफी प्रभाव होगा।
बता दें की बैठक से पहले क्लब के बाहर लगा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ अहम फैसले होने वाले हैं। क्लब के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की गई है। जिसमें साफ तौर से लिखा नजर आ रहा है कि I.N.D.I.A. मांगे नीतीश। साथ ही यह भी लिखा है कि गठबंधन को अगर जीत चाहिए तो चेहरा नीतीश कुमार चाहिए।
इससे पहले भी नीतीश कुमार की पार्टी की ओर से नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग रखी जा चुकी है। यह मांग मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी, नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार, मदन साहनी समेत कई नेताओं ने रखी है। हालांकि नीतीश कुमार अबतक इन सभी बातों को इंकार करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 25 दिसंबर को अटल जयंती के मौके पर भी India Alliance को मजबूत स्तम्भ बताया है। हालांकि पार्टी कार्यक्रताओं की ओर से आज (शुक्रवार) दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में JDU की बैठक के बाहर कार्यकर्ताओं ने देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो के नारे लगाए है।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…