होम / India-China talks:भारत-चीन के बीच 14 अगस्त को सैन्य गतिरोध के समाधान पर होगी चर्चा

India-China talks:भारत-चीन के बीच 14 अगस्त को सैन्य गतिरोध के समाधान पर होगी चर्चा

Ritesh kumar Bajpeyee • LAST UPDATED : August 12, 2023, 12:33 pm IST

India news (इंडिया न्यूज़) India-China talks:भारत और चीन के बीच 14 अगस्त को पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्डो में कोर कमांडर स्तर की 19 दौर की वार्ता होने की सभावना जताई गयी है। दोनों देशो के बीच होने वाले इस बैठक के दौरान दोनों देशो के बीच सैन्य बिवाद पर जारी गतिरोध पर बात चीत होने की संभावना है।बता दें कि मई 2020 से ही दोनों देशों के सीमा पर गतिरोध बना हुआ है। चीनी सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी ) पर आक्रामक ढंग से है, जिसके कारण दोनों देश में तनाव बना हुआ है। इस तरह की  बैठक चार महीने बाद हो रही है।लेकिन दोनों देशों के बीच टकराव की संभावना शुरु होने के तुरंत बाद दोनों देश की सेनाओं ने लद्दाख में lac से पिछे हटकर बातचीच शुरु कर दी थी। दोनों देश टकराव से बचने के लिए और मुद्दों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से हल करने के लिए कई टकराव से बचने के लिए अपने स्थानों से अलग होकर अपने-अपने स्थानों पर चले गए।भारत सभी क्षेत्रों में भारतीय हितों के रक्षा को सुरक्षित रखते हुए विवाद को सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से हल करने के लिए तैयार है। लेकिन चीन के तरफ से बेहतर रवैया नहीं अपनाया जाता है।

विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी हो सकते है बैठक में शामिल

चीनी सेना के साथ वार्ता के लिए भारत के तरफ से नेतृत्व फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली द्वारा किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी इस वार्ता में शामिल हो सकते है। लद्दाख में चीनी सेना का विवाद  काफी दिनों से चलते आ रहा है। पहले 18 बार इस विवाद पर चर्चा की जा चुकी है लेकिन इसका कोई परणाम नहीं आया है। भारत के तरफ से हमेशा तनाव को कम करने की कोशिश की जाती है। लेकिन चीन अपने चाल से बाज नही आता है। संभावना है कि दोनों सेना इस बार बातचीत कर लेगी।

यह भी पढ़े।

 

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.