Live
Search
Home > देश > India-EU Trade Deal: शराब-बीयर समेत 90% चीजें होंगी सस्ती, जानें आम आदमी को कितना फायदा

India-EU Trade Deal: शराब-बीयर समेत 90% चीजें होंगी सस्ती, जानें आम आदमी को कितना फायदा

India-EU Trade Deal: भारत में विदेशी शराब पर 100-125% ड्यूटी लगती है. डील के बाद, ये ब्रांड्स कितने सस्ते मिलेंगे. देखें आम आदमी को और क्या-क्या फायदा होगा.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 27, 2026 15:42:08 IST

Mobile Ads 1x1

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच, मदर ऑफ ऑल डील कहे जाने वाली, 18 सालों से अटकी डील आज पूरी हो गई है. भारत और यूरोपीय संघ ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का समझौता कर लिया गया है. जहां प्रधान मंत्री मोदी और उर्सुला वॉन के बीच डील साइन हो गई है. इस डील से करीब 90 प्रतिशत चीजों पर बहुत कम टैक्स या टैक्स एकदम खत्म कर दिया जाएगा. चलिए जानते हैं, डील में क्या-क्या फायदेमंद है.

किन सामानों पर टैक्स हटा

  • EU से आने वाले ऑलिव ऑयल पर टैरिफ पूरी तरह खत्म
  • खाद्य तेल पर भी अब कोई इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी
  • पास्ता और चॉकलेट पर भी लगने वाला टैक्स खत्म
  • EU के फ्रूट जूस और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स पर भी टैरिफ हटाने का फैसला  
  • मार्जरीन और वेजिटेबल ऑयल पर टैक्स पूरी तरह खत्मप्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क खत्म हो गया है.

शराब, बीयर और वाइन के दाम घटेंगे

EU से आने वाली शराबों पर अब तक बहुत ज्यादा टैक्स लगता था. लेकिन इस डील के बाद इस पर टैरिफ घटाकर 40% कर दिया गया है. इस डील से यूरोप से आने वाले शराब, वाइन सस्ती हो सकती है. वाइन पर टैक्स घटाकर 20-30% कर दिया गया है. वहीं, बीयर पर इंपोर्ट ड्यूटी अब घटकर 50% हो जाएगी.

India-EU Trade Deal में क्या-क्या सस्ता होगा?

कारों पर टैरिफ 10% तक घटेगा

सबसे बड़ा डील कारों और दवाओं को लेकर हुआ है. इसमें भारत ने यूरोप से आने वाली लग्जरी कारों, मोटर गाड़ियों पर टैक्स 110% से घटाकर 10% करने का ऐलान किया है. 

मशीनरी पर लगने वाला 44% तक का टैक्स

मशीनरी पर लगने वाला 44% तक का टैक्स ज्यादातर खत्म करने डील हुआ है.

केमिकल्स पर लगने वाला 22% तक का टैक्स खत्म

केमिकल्स पर लगने वाला 22% तक का टैक्स ज्यादातर खत्म किया जाएगा. फार्मास्यूटिकल्स पर लगने वाला 11% तक का टैक्स ज्यादातर खत्म किया गया है. इसके अलावा एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट पर लगभग सभी उत्पादों से टैक्स हटाया गया है. 

MORE NEWS