संबंधित खबरें
सदन में उनका रौद्र रूप में आए सतीश महाना, मार्शल से कहा-अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक…
Exclusive Interview: PM Modi के 10 सालों में कितना बदल गया भारत? MP Kartikeya Sharma ने बताया विदेशों में कैसे बढ़ी इंडिया की शान
80 लोगों को ले जा रही नाव हुई तबाह,पानी के अंदर अपनी सांसें गिनते रहे लोग, फिर…
दुबई भेजने का वादा कर ट्रैवल एजेंट ने भारत की हमीदा को पहुंचाया पाकिस्तान, 22 साल बाद अपने वतन लौटने पर यूं छलका दर्द, वीडियो देख रो पड़ेगे आप
दूसरे मर्द के साथ होटल के बंद कमरे में ये घिनौना काम कर रही थी पत्नी, पति ने पकड़ा रंगेहाथ, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
2014 के बाद से इन दो बिलों को भेजा गया JPC के पास, क्या है इसके पीछे की वजह?
India News (इंडिया न्यूज़), India ISIS Operatives: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के 17 कट्टर एजेंटों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। इन लोगों पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आईईडी बनाने की साजिश रचने का आरोप है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
एनआईए ने मूल रूप से मार्च 2023 में तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था और सोमवार को नई दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में 17 अन्य लोगों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। इनमें से 15 महाराष्ट्र से और एक-एक उत्तराखंड और हरियाणा से हैं। संघीय जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने वाले कुल आरोपियों की संख्या 20 हो गई है। इस मामले में विदेशी संचालकों के साथ वैश्विक संबंधों का खुलासा हुआ था।
भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किए गए आरोपी “भोले-भाले युवाओं के बीच इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) की विचारधारा की भर्ती, प्रशिक्षण और प्रचार-प्रसार के साथ-साथ विस्फोटक और तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बनाने और प्रतिबंधित संगठन के लिए धन जुटाने से जुड़ी एक बड़ी आईएसआईएस साजिश में शामिल पाए गए”।
एनआईए, जो अंतरराष्ट्रीय संगठन के नापाक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के इरादे से देश में सक्रिय विभिन्न आईएसआईएस मॉड्यूल पर कार्रवाई कर रही है, ने इस आतंकी साजिश की जांच के लिए नवंबर 2023 में मामला दर्ज किया था।
बयान में कहा गया कि इसकी जांच के बाद विस्फोटकों के निर्माण और आईईडी के निर्माण से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डेटा जब्त किए गए, साथ ही इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा प्रकाशित ‘वॉयस ऑफ हिंद’, ‘रुमिया’, ‘खिलाफत’, ‘दबीक’ जैसी प्रचार पत्रिकाएं भी जब्त की गईं। जांच के दौरान एजेंसी ने पाया कि आरोपी आईईडी निर्माण से संबंधित डिजिटल फाइलें अपने संपर्कों के साथ साझा कर रहे थे।
उन्होंने यह भी पाया कि वे भारत में हिंसा फैलाने और इसके धर्मनिरपेक्ष लोकाचार और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने के आईएसआईएस एजेंडे के तहत अपनी आतंकी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से धन जुटा रहे थे। बयान में कहा गया है कि आरोपियों ने संगठन में कमजोर युवाओं की भर्ती सहित आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की तैयारी में कई काम किए थे।
एनआईए ने कहा, “उन्होंने गिरफ्तार आरोपी साकिब नाचन से ‘बयात’ (वफादारी की शपथ) ली थी, जो पिछले कई आतंकी मामलों में आदतन अपराधी है और भारत में आईएसआईएस के लिए स्वयंभू अमीर-ए-हिंद है।” एक अधिकारी ने कहा कि आरोप पत्र में शामिल आरोपी दिल्ली-पड़घा (महाराष्ट्र) आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि एनआईए आरोपियों के आगे के संबंधों का पता लगाने के लिए मामले की सक्रिय रूप से जांच कर रही है।
Mumbai: जन्मदिन का केक आने में हुई देरी, नाराज शख्स ने पत्नी और बेटे पर चाकू से किया हमला- Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.