India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Chaturvedi, India-Nepal Border: विजयदशमी और नवरात्रि के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश में किसी तरह की आतंकी गतिविधियां ना हो और त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जा सके, इसके लिए पूरे नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा की सुरक्षा पर लगे एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा नेपाल से आने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है।
एसएसबी जवानो के द्वारा की जा रही है पेट्रोलिंग
त्योहारों पर किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को देखते हुए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही । वही सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है । सोनौली सीमा को भारत नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा मानी जाती है।
इसलिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है और नेपाल से आने वाले एक एक लोगों की जवानों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही साथ भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण एसएसबी जवानो के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
- Draupadi Murmu Bihar Visit: राष्ट्रपति के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिला आमंत्रण, BJP हुई नाराज
- Kundara Johny Death: मलयालम फिल्मों के एक्टर कुंद्रा जॉनी का 71 की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट ने ली जान