Live
Search
Home > देश > Video: ‘यूपी में डबल इंजन टकरा रहा है’, अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर भी दिया संकेत

Video: ‘यूपी में डबल इंजन टकरा रहा है’, अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर भी दिया संकेत

'इंडिया न्यूज़ मंच' पर अखिलेश यादव ने शिरकत की. इस दौरान वे कई मुद्दों को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हुए. इस दौरान उन्होंने बुलडोजर एक्शन का भी जिक्र किया.

Written By: Deepika Pandey
Edited By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-16 13:53:30

Akhilesh Yadav: ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ के नौवें संस्करण में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिरकत की. इस दौरान वो कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर नजर आए. वहीं उन्होंने डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार चल नहीं रही है बल्कि टकरा रही है. मंच पर उन्होंने ‘जय श्री कृष्ण और जय श्री राम’ के बयानों पर भी कहा.

‘जय श्री कृष्ण और जय श्री राम’ नारों पर बोले अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘जय श्री कृष्ण और जय श्री राम’ के बयानों पर कहा कि बीजेपी भगवानों को सिर्फ नारों में रखती है. उन्होंने कहा कि डिबेट की शुरुआत अगर जय समाजवाद, जय संविधान या जय भीम के नारों से की जाए, तो अच्छा है. 

‘शिव मंदिर के लिए चंदा दे बीजेपी’

वहीं उन्होंने इटावा में बनाए जा रहे शिव मंदिर को लेकर कहा कि एक तरफ बीजेपी वाले राम मंदिर के लिए चंदा दे रहे हैं लेकिन शिव मंदिर के लिए नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इटावा में बन रहे शिव मंदिर के लिए बीजेपी से भी चंदा मांगेंगे. 

‘टीवी के श्रीराम को संसद में आगे बैठाएं’

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हर वक्त श्रीराम की बात करने वाली बीजेपी को संसद में टीवी के श्रीराम को आगे बैठाकर बाकी लोगों को पीछे बैठाएं. संसद में बैठने की व्यवस्था को बदला जा सकता है. 

गठबंधन में ही लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वे यूपी में अगला चुनाव गठबंधन में ही लड़ेंगे. इस बार सीट के लिए नहीं जीत के लिए गठबंधन किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष चुनने को लेकर कहा कि बीजेपी को अध्यक्ष खोजने में इतना समय लगा. जाति समीकरण साधने में उन्हें इतना समय लगा.

‘बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया है’

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है. रुपया डॉलर के मुकाबले कहां पहुंच गया है. वहीं देश की प्रति व्यक्ति आय से पता चलता है कि देश की हालत खराब है. लेकिन बीजेपी वाले केवल अर्थव्यवस्था-अर्थव्यवस्था चिल्ला रहे हैं. बीजेपी चुनाव में या उससे पहले लोगों को 10-10 हजार दे रही है, इसलिए जीत रही है. अगर हम 40 हजार देंगे, तो क्या होगा. ऐसे में बीजेपी को 60 हजार देना चाहिए. 

‘डबल इंजन सरकार चल नहीं रही है बल्कि टकरा रही है’

वहीं उन्होंने डबल इंजन सरकार को लेकर कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार चल नहीं रही है बल्कि टकरा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई 50 हजार की डकौती का आरोपी है, तो उसके घर पर बुलडोजर चला दिया जाता है. कोर्ट का काम है न्याय देना लेकिन यहां तुरंत बुलडोजर चला दिया जाता है. 

MORE NEWS