India News Manch 2025: आईटीवी नेटवर्क के मशहूर पॉलिटिकल कॉन्क्लेव ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में त्रिपुरा पश्चिम से संसद विप्लव कुमार देव (Biplab Kumar Deb) भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के बहाने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशियों के घुसपैठियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि घुसबैठियों के चलते पश्चिम बंगाल असुरक्षित हो गया और ममता बनर्जी तो भारत के लिए खतरा हैं.
ममता ने खत्म किया मां, माटी और मानुष की भावना को
बिप्लब देव ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अहम है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बईमान हैं. ममता बनर्जी ने मां, माटी और मानुष की भावना को ही खत्म कर दिया है.
पश्चिम बंगाल को फिर से मजबूत बनाना है
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बिप्लब देव ने कहा कि पश्चिम बंगाल को फिर से मजबूत बनाना है. बिप्लब कुमार देव ने बेबाकी भरे अंदाज में कहा कि बंगाल का महत्व सिर्फ पार्टी तक सीमित नहीं, यह देश का भी हित है.
पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है भाजपा
यहां पर बता दें कि अक्टूबर, 2025 में दुर्गा पूजा उत्सव समाप्त होने के कुछ ही दिनों बाद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जमीनी तैयारी शुरू कर दी. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कोलकाता में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक समीक्षा बैठक की थी.
भूपेंद्र यादव एवं बिप्लव देब को सौंपा गया है चुनावी तैयारियों की निगरानी का जिम्मा
पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव एवं बिप्लव देब को पश्चिम बंगाल में भाजपा की चुनावी तैयारियों की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है. दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक अक्टूबर, 2025 में यहां पहुंचे और यहां शहर कार्यालय में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व और अग्रिम संगठन प्रमुखों के साथ एक विस्तारित सत्र की अध्यक्षता की.
रोडमैप तैयार करने पर रहा ध्यान
पार्टी सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर, 2025 में हुई बैठक में बूथ स्तर पर भाजपा की संगठनात्मक ताकत का आकलन करने, कमजोर कड़ियों की पहचान करने और 2026 के चुनाव के लिए प्रारंभिक रोडमैप तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.