India News (इंडिया न्यूज़), India or Bharat Issue: जी-20 रात्रिभोज के निमनत्रंण पत्र पर प्रेजिडेेंट ऑफ भारत लिखने के बाद देश के राजनीतिक गलियारों में गर्मा-गर्मी का महौल है। विपक्षी दल इसे लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे INDIA गठबंधन नाम से जोड़ रही है। वहीं बीजेपी के नेता भारत नाम का समर्थन करते हुए सहयोग में तरह-तरह की प्रतिक्रिएं दे रहे है। इसी क्रम में देश के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू पर इस नाम को संविधानिक बताया, तो वहीं इसे लेकर राजद सांसद मनोज झा ने एस. जयशंकर को संविधान पढ़ने के लिए आमंत्रित किया।
G20 शिखर सम्मेलन के निमंत्रण कार्डों पर ‘इंडिया’ नहीं बल्कि ‘भारत’ का उल्लेख किए जाने को लेकर चल रहे विवाद पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि मैं हर किसी को इसे (संविधान) पढ़ने के लिए कहूंगा। ‘इंडिया दैट इज भारत’ और यह संविधान में है। जब आप भारत कहते हैं, तो एक अर्थ, एक समझ और एक अनुमान आता है और मुझे लगता है कि यही हमारे संविधान में भी परिलक्षित है।
वहीं इस पर पलटवार करते हुए राजद सांसद मनोज झा ने एस. जयशंकर को संविधान पढ़ने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि मैं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को मेरे साथ आकर संविधान पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। ‘इंडिया दैट इज भारत’ अनुच्छेद 1 है। हमने उन्हें 19 जुलाई से पहले ऐसा कुछ भी कहते नहीं सुना था। 19 जुलाई वो दिन है जब INDIA गठबंधन बना था। अगर हम और संक्षिप्तीकरण करें और गठबंधन का नाम बदलकर INDIA से भारत कर दें तो जयशंकर क्या करेंगे।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज़),Kanpur Crime: यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर-इटावा हाईवे पर जाजमऊ क्षेत्र…
Cow Meat Smuggling In Greater Noida: फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मांस को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Padayaatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम…
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…