India News (इंडिया न्यूज़), India Reply To Pakistan: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से भारत ने लताड़ लगाई है। भारत ने रविवार (24 मार्च) को अंतर-संसदीय संघ में पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि लोकतंत्र के खराब ट्रैक रिकार्ड वाले देश का लोकतंत्र पर उपदेश देना हास्यास्पद है।वहीं भारत ने आतंकवाद को पनाह देने को लेकर पड़ोसी मुल्क की खूब खिंचाई की। साथ ही सलाह दी कि पाकिस्तान अपने आतंक की फैक्टि्रयों को बंद करे। इस दौरान पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड का भी जिक्र किया।
बता दें कि, स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आइपीयू) की 148वीं बैठक में भारत ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई है। भारत में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाब देने के अपने अधिकार का उपयोग करते हुए कहा कि मैं भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की गई बेतुकी टिप्पणियों को खारिज करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है। पुरे विश्व में कई लोग भारतीय लोकतंत्र को अनुकरणीय माडल मानते हैं। इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तान हमें लोकतांत्रिक मूल्यों पर ज्ञान न दें।
राज्यसभा के उपसभापति ने पाकिस्तान द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय मंच के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बेहतर होता अगर पाकिस्तान इस तरह के बेतुके आरोपों और झूठे नैरेटिव से आईपीयू जैसे मंच के महत्व को कम नहीं करता। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेगा। इस तथ्य को कोई भी दुष्प्रचार खारिज नहीं कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामाबाद को सलाह दी जानी चाहिए कि वह अपनी आतंक की फैक्टि्रयों को बंद करे। जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा रहा है। साथ राज्यसभा के उपसभापति ने मंच को याद दिलाया कि पाकिस्तान का आतंकियों को पनाह देने का पुराना इतिहास रहा है।
Sonipat Wedding Story: हरियाणा के सोनीपत में नई नवेली दुल्हन की करतूत सुनकर हड़कंप मच…
India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur Foundation Day: जयपुर, जिसे प्यार से "गुलाबी नगरी" कहा जाता…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के…
India News (इंडिया न्यूज), Kailash Gehlot Resigns: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने…
Story Of Maa Ganga & Mahabharat: गंगा ने राजा शांतनु से शर्त के अनुसार सातों…
बिडेन के पास ट्रंप को सत्ता सौंपने से पहले सिर्फ़ दो महीने बचे हैं, जिन्होंने…