संबंधित खबरें
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
India News(इंडिया न्यूज़), INDIA Vs Bharat Controversy: राष्ट्रपति भवन की तरफ से जी20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों को रात्रिभोज आमंत्रण पत्र में “प्रेसीडेंट ऑफ भारत” लिखने पर पूरा विपक्ष भड़का हुआ है। इस मामले में विपक्षी तरह-तरह की प्रतिक्रिएं दे रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बीजेपी पर ISRO और IIT से जूड़े इंडिया नाम को लेकर बीजेपी पर जोरदार कटाक्ष किया है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई कहा कि ISRO ने जो चंद्रयान भेजा, वह गुलामी का प्रतीक है? ISRO, IIT में जो इंडिया है उसे बदलेंगे? क्या IIT गुलामी का प्रतीक है? उन्होने कहा, “INDIA गठबंधन का गठन होने के बाद बीजेपी के मन में नई नफरत जाग चुकी है। बीजेपी को 2014 से अब तक ‘इंडिया’ शब्द से कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह लोगों का ध्यान असल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH ISRO ने जो चंद्रयान भेजा, वह गुलामी का प्रतीक है? ISRO, IIT में जो इंडिया है उसे बदलेंगे? क्या IIT गुलामी का प्रतीक है? INDIA गठबंधन का गठन होने के बाद भाजपा के मन में नई नफरत जाग चुकी है। भाजपा को 2014 से अब तक 'इंडिया' शब्द से कोई दिक्कत नहीं थी… यह लोगों का ध्यान असल… pic.twitter.com/mZaFnoy6as
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
इसके अलावा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को धेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि PM मोदी को ‘इंडिया’ शब्द से दिक्कत हो गई है और वे बदलकर भारत कर रहे हैं। मोदी जी आप पर पूरा विश्व हस रहा है। आप हमसे, हमारे नेतृत्व, हमारी विचारधारा से नफरत करते हैं हमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन इंडिया, भारतीयों से नफरत मत करिये।
बता दें कि 18 जूलाई को कार्नाटक के बैंगलोरु में की गई 26 विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस यानि I.N.D.I.A रखा गया। विपक्षी गठबंधन के इस नाम के बाद बीजेपी लगातार भारत नाम पर फोकस रखते हुए इंडिया नाम को उपनिवेशवाद का संकेत बता रही है। हालांकि विपक्षी मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसी सरकार की योजनाओं को लेकर बीजेपी पर पलटवार करने में लगी है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.