India News(इंडिया न्यूज़), INDIA Vs Bharat Controversy: राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम से भेजे जाने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारे संविधान के आर्टिकल 1 में साफ तौर पर लिखा गया है कि हमारा नाम इंडिया भी होगा और भारत भी। मोदी जी और संघ के लोग लगातार हमारे संविधान के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं। इनको बाबा साहब के संविधान से दिक्कत है। आपकी नफरत आपका डर आपकी बौखलाहट साफ है, आप INDIA से घबराते हैं। अब ये सनक बन चुका है, अपने देश और अपनी मां का नाम कौन बदलता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी हमसे डरते हैं हमें अपना शत्रु मानते हैं, लेकिन दुश्मनी आज आप देश से निभाने लगे। वे अच्छे से जानते हैं उनके पास राज्य सभा में बहुमत नहीं है।”
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे जाने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "हमारे संविधान के आर्टिकल 1 में साफ तौर पर लिखा गया है कि हमारा नाम इंडिया भी होगा और भारत भी। मोदी जी और संघ के लोग… pic.twitter.com/LEFbGmrICx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
गौरतलब है कि आमंत्रण पत्र में प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखने से राजनीतिक गलियारों में गर्मा गर्मी तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इसे लेकर सवाल कर रही है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो देश का नाम बदलना पड़ा है। इसके अलावा विपक्षी नेता संविधान में लिखे ‘इंडिया दैट इज़ भारत’ का हवाला देते हुए सरकार पर तंज कसा है।
18 जूलाई को कार्नाटक के बैंगलोरु में की गई 26 विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस यानि I.N.D.I.A रखा गया। विपक्षी गठबंधन के इस नाम के बाद बीजेपी लगातार भारत नाम पर फोकस रखते हुए इंडिया नाम को उपनिवेशवाद का संकेत बता रही है। हालांकि विपक्षी मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसी सरकार की योजनाओं को लेकर बीजेपी पर पलटवार करने में लगी है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.