होम / India Weather: उत्तर प्रदेश, बिहार समेत इन 4 राज्यों में कब तक रहेगी लू? IMD ने जारी किया अलर्ट- indianews

India Weather: उत्तर प्रदेश, बिहार समेत इन 4 राज्यों में कब तक रहेगी लू? IMD ने जारी किया अलर्ट- indianews

Reepu kumari • LAST UPDATED : May 18, 2024, 7:45 am IST

India News (इंडिया न्यूज), India Weather: जैसे-जैसे भारत के विभिन्न हिस्सों में भीषण तापमान जारी है, उत्तर प्रदेश (यूपी), बिहार, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित राज्य खुद को प्रचंड गर्मी की लहर से जूझ रहे हैं। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों तक छह राज्यों में लू जारी रहेगी।

  •  4 राज्यों में कब तक रहेगी लू?
  • 6 राज्यों के लिए हीट वेव अलर्ट
  • इन राज्यों में बारिश का अनुमान

6 राज्यों के लिए हीट वेव अलर्ट

आईएमडी ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आशंका जताई है कि इन छह राज्यों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

इन राज्यों में अभी चार से पांच दिन तक लू चलने की आशंका है। वहीं, मौसम विभाग ने देश के तीन राज्यों तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Lok Sabha elections: सोनिया गांधी ने रायबरेली में दिया भाषण, राहुल गांधी ने कहा- भावनात्मक क्षण – Indianews

विशेषज्ञों ने क्या कहा

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, ‘अप्रैल से लेकर पिछले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ लगातार उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा था, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। मई की शुरुआत में तापमान बहुत ज़्यादा नहीं था, लेकिन मई के मध्य में कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।’ पंजाब और हरियाणा में भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब है। वहां भी भयंकर गर्मी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में भी यही स्थिति बनी हुई है।

Andhra Pradesh: बिजली का झटका लगने से अचेत पड़ा था बच्चा, रास्ते से गुजर रहे डॉक्टर ने भगवान बन बचाई जान- Indianews

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

गले पांच दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश और बिहार में चार दिन और उसके बाद हल्की आंधी आ सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। इस बीच दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में अगले पांच दिनों में भारी बारिश हो सकती है।

Nuclear Force: उत्तर कोरिया बढ़ा रहा परमाणु शक्ति का उत्पादन, रिपोर्ट में दावा-indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT