India News (इंडिया न्यूज़), S Jaishankar singapore Visit: भारत के बार-बार चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान आतंक के आकाओं को पनाह देने से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच सिंगापुर की तीन दिवसीय दौरे पर गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकार लगाई हैं। भारत के विदेश मंत्री ने वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और चीन पर जमकर हमला बोला। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश में आतंकवाद को नजरअंदाज नहीं कर सकता। इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों पर दावा करने को लेकर चीन को भी आड़े हाथों लिया।

पाकिस्तान को विदेश मंत्री ने फिट लताड़ा

बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में अपनी लिखी हुई किताब व्हाई भारत मैटर्स पर लेक्चर सेशन के बाद यह बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे, जो इस सच्चाई को नहीं छिपाता है कि वे आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं? उन्होंने आगे कहा कि हर देश एक स्थिर पड़ोसी चाहता है। लेकिन अगर आप कुछ नहीं तो कम से कम एक शांत पड़ोसी चाहते हैं। खैर भारत के साथ दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो किसी को खुली छूट नहीं दी जा सकती।

PM Modi Bhutan Visit: भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, विदेश में भी गूंजा मोदी का गारंटी

भारत आतंकवाद को नहीं कर सकता नजरअंदाज

इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अब आतंकवाद को पाकिस्तान उद्योग स्तर पर प्रायोजित कर रहा है। यह एक बार होने वाली घटना नहीं है। फिलहाल भारत का मूड आतंकियों को नजरअंदाज करने का नहीं है। एस जयशंकर ने आगे कहा कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें इस खतरे से निपटने का एक तरीका ढूंढना होगा। जिससे हमें इस समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सके।

Putin On Macow Attack: मॉस्को हमले को राष्ट्रपति पुतिन ने बताया बर्बर आतंकवादी कृत्य, देश में 24 मार्च को शोक दिवस की घोषणा की