India News ( इंडिया न्यूज़), Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकियों से लड़ते हुए कर्नल, मेजर और DSP शहीद हो गएं। बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकोरेनाग इलाके के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ हुई। शहीद हुए जवानों में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट  शामिल हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली से हमला कर दिया था।

तभी हमारे जवानों को गोली लग। फिलहाल पाकिस्तानी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना और पुलिस दोनों  के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है। जब तक उनका खात्मा नहीं हो जाता है तब तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा। बता दें कि हमारे वीर जवानों नें आतंकी मार गिराया है। चलिए जान लेते हैं कि आखिर आतंकियों की बौखलाहट की वजह क्या है।

घाटी में छिपकर बैठे दोनों आतंकी  कौन हैं

हमारे  सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में हमला करने वाले दोनों आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया है। दोनों पाकिस्तान के रहने वाले हैं। जिनमें एक द रसिस्टेंस फ्रंट का कमांडर बाशित डार है, तो दूसरा लश्कर-ए-तैय्यबा का आतंकी यूज़ेर है। अब उन्हें ढेर किए बिना भारतीय सेना सोने नहीं वाली।
आतंकियों की बौखलाहट का कारण
आतंकी अक्सर ऐसे अपराध को अंजाम देते रहते हैं। बता दें कि दिसंबर 2021 से  लेकर अगस्त 2023 के बीच घाटी के कई  बड़े आतंकवादी संगठनों के टॉप कमांडर को मार गिराया जा चुका है। इसके तहत हिजबुल का डिवीजनल कमांडर मुनीर हुसैन, लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर मुख्तार भट, लश्कर कमांडर यूसुफ कांत्रू, जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर जाहिद वानी, हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर फिरोज अहमद डार  हैं। इस सफाई से दरअसल
पाकिस्तान और आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। इस बौखलाहट के कारण सुरक्षा बलों पर पलटवार के लिए उतावले हैं।