India News ( इंडिया न्यूज़), Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकियों से लड़ते हुए कर्नल, मेजर और DSP शहीद हो गएं। बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकोरेनाग इलाके के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ हुई। शहीद हुए जवानों में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शामिल हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली से हमला कर दिया था।
तभी हमारे जवानों को गोली लग। फिलहाल पाकिस्तानी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना और पुलिस दोनों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है। जब तक उनका खात्मा नहीं हो जाता है तब तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा। बता दें कि हमारे वीर जवानों नें आतंकी मार गिराया है। चलिए जान लेते हैं कि आखिर आतंकियों की बौखलाहट की वजह क्या है।
घाटी में छिपकर बैठे दोनों आतंकी कौन हैं
पाकिस्तान और आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। इस बौखलाहट के कारण सुरक्षा बलों पर पलटवार के लिए उतावले हैं।
ये भी पढ़े