जम्मू-कश्मीर, डोडा: जम्मू कश्मीर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पूरा मामला ये है कि मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में एक भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से कम से कम 10 सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. जानकारी सामने आ रही है कि यह दुर्घटना तब हुई जब कैस्पर वाहन भद्रवाह-चंबा रोड पर जा रहा था. जानकारी सामने आ रही है कि वाहन सड़क से फिसलकर करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया. वाहन में 17 सैनिक सवार थे, जिनमें से 10 को मृत घोषित कर दिया गया है.
दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद सेना, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया.
घायल सेना के जवानों को अस्पताल में कराया गया भर्ती (The injured soldiers were admitted to the hospital)
घायल सेना के जवानों को खाई से निकालकर भद्रवाह के पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर 4 सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया. कई अन्य घायल सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाद में उन्हें विशेष मेडिकल इलाज के लिए उधमपुर एयरलिफ्ट किया गया. सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैंशु. रुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह दुर्घटना जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में हुई. हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने और यह जानने के लिए जांच चल रही है कि यह सड़क से कैसे फिसल गया.
Deeply saddened at the loss of lives of 10 of our brave Indian Army soldiers in an unfortunate road accident in Doda. We will always remember the outstanding service and supreme sacrifice of our brave soldiers. My deepest condolences to the grieving families.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 22, 2026
Union Budget 2026: हलवा सेरेमनी से शुरू होती है ‘बजट प्रक्रिया’-क्या है इसका असली मतलब और
उपराज्यपाल ने किया ये पोस्ट (The Lieutenant Governor made this post)
उपराज्यपाल के कार्यालय ने दुर्घटना के बाद शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक बयान में कहा गया कि डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. हम अपने बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
Four Indian Army personnel lost their lives and nine others were injured in a major accident involving an Army vehicle in the Khanntop area on the Bhaderwah–Chamba road in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/OWAfkUWWVD
— SSBCrack (@SSBCrack) January 22, 2026
यह दुर्घटना जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में बढ़ी हुई सुरक्षा स्थिति और देश में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सीमा पर कड़ी निगरानी के बीच हुई है. किश्तवाड़ में एक मुठभेड़ और उसके बाद तलाशी अभियान की रिपोर्टों के मद्देनजर, चंबा और छतरू के पड़ोसी क्षेत्रों में भी सुरक्षा हाई अलर्ट पर कर दी गई है.
Train-Flight Delay: कोहरे की कहर, 80 से ज्यादा ट्रेन लेट चल रही है; फ्लाइटों पर भी है असर