India News (इंडिया न्यूज़),Economy of India:भारतीय अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत की है। आधिकारिक आंकड़ों की माने तो पहली तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था ने शानदार 7.8 फीसदी की दर से ग्रोथ दर्ज की है। यह दुनिया की किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में सबसे तेज ग्रोथ रेट है।
जीडीपी के आंकड़े
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी एनएसओ ने पहली तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े को गुरुवार शाम में जारी किया। पहली तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को सरकार के द्वारा हाथ खोलकर खर्च करने, मजबूत उपभोक्ता मांग और सर्विस सेक्टर की उच्च गतिविधियों जैसे फैक्टर ने मदद की। इससे पहले कोर सेक्टर के आंकड़े जारी किए गए थे, जिसके अनुसार, जुलाई में कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट कम होकर 8 फीसदी पर आ गई, जो एक महीने पहले जून में 8.3 फीसदी रही थी।
जीडीपी ग्रोथ रेट 13.1 फीसदी रही
एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, साल भर पहले की समान तिमाही यानी जून 2022 तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 13.1 फीसदी रही थी। उसकी तुलना में इस साल वृद्धि दर प्रभावित हुई है। पहली तिमाही के दौरान कृषि क्षेत्र ने 3।5 फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज की, जबकि कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ रेट 7।9 फीसदी रही। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ने निराश किया, जिसकी ग्रोथ रेट कम होकर 4।7 फीसदी पर आ गई।
यह भी पढ़े-
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा, एलन मस्क ने किया ऐलान
- रामलला को बाधी गई जगन्नाथ धाम मंदिर की राखी, मंदिर के मुख्य पुजारी ने की थी भेंट