देश

US Indian Students: अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्र की मुश्किलें बढ़ी! पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई ने चेताया

India News (इंडिया न्यूज), US Indian Students: अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों पर हमले हो रहे हैं। इसे देखते हुए पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई ने सलाह दी है कि यहां आने वाले भारतीय छात्रों को सतर्क रहना चाहिए। स्थानीय कानूनों को जानें और उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे की लत से बचना चाहिए और अधिक शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। उनके द्वारा जारी किया गया वीडियो भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से पोस्ट किया गया है।

वीडियो जारी कर भारतीयों को चेताया

नूयी ने वीडियो में कहा है कि मैं इसे इसलिए रिकॉर्ड कर रही हूं क्योंकि मैं आप सभी से बात करना चाहती हूं। यह आप पर निर्भर है कि आप सुरक्षित रहने के लिए क्या कर सकते हैं। रात के समय अंधेरे इलाकों में अकेले जाने से बचें। अगर आप भारत से आ रहे हैं तो अपना विश्वविद्यालय सावधानी से चुनें। यहां आने के बाद शुरुआती महीनों में आपको अतिरिक्त सतर्क रहना चाहिए। अपने मित्र सोच-समझकर चुनें।

अमेरिका में कई भारतीय छात्रों की हुई मौत

गौरतलब है कि इस साल अमेरिका में कई भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। हाल ही में हैदराबाद से भी एक छात्र लापता है। ड्रग तस्करों ने उसका अपहरण कर फिरौती मांगी है। फिरौती न देने पर किडनी बेचने की धमकी दी गई।

Arvind Kejriwal Arrest: उत्ततराधिकारी के तौर पर कौन चलाएगा दिल्ली की सरकार, जानें जनता की राय

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago