INDW vs BANW: भारतीय महिलाओं ने बांग्लादेश को 56 रनों से रौंदा, टी20 सीरीज में ली 4-0 की बढ़त -India News

India News (इंडिया न्यूज), INDW vs BANW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने DLS नियम के तहत बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 56 रनों से हरा दिया। 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच सोमवार (6 मई) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय महिलाओं ने पहले खेलते हुए 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई क्योंकि बांग्लादेश ने 50 रन के अंदर 6 विकेट गवां दिए थे। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने भी एक-एक विकेट लिया।

भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

बता दें कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने पहले 5 ओवर में एक विकेट खोकर 27 रन बना लिए थे। परंतु मैच के 8वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने दिलारा अख्तर को 21 रन के स्कोर पर आउट किया। दीप्ति ने इसी ओवर में रुबाया हैदर को 13 रन पर आउट कर दिया। यहां से मैच का रुख बदल गया था क्योंकि बांग्लादेश की रन गति पूरी तरह से रुक गई। वहीं 10 ओवर पूरे होने तक टीम ने 47 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। अगले 2 ओवर में सिर्फ 13 रन बने, जिससे बांग्लादेश को 2 ओवर में जीत के लिए 65 रन की जरूरत थी। बांग्लादेश निर्धारित 14 ओवर में 68 रन ही बना सकी। इसके चलते भारत ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया।

Jasprit Bumrah Son: MI vs SRH का मैच देखने पहुंचे जूनियर बुमराह, वानखेड़े स्टेडियम से हुई तस्वीरें वायरल -India News

भारत ने बनाई 4-0 की बढ़त

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 28 अप्रैल से शुरू हुई थी। पहले मैच में भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की और दूसरे मैच में भारत ने डीएलएस मेथड के तहत 19 रन से जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की और अब चौथा मुकाबला भी भारतीय महिलाओं ने 56 रनों से जीत लिया है। वहीं सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा।

Israel Hamas War: गाजा पर इजरायल ने शुरू किया राफा ऑपरेशन, जो बिडेन ने फिर दी नेतन्याहू को चेतावनी -India News

Raunak Pandey

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे से बढ़ी केजरीवाल सरकार की मुश्किलें, विपक्ष ने साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सियासत में हलचल मचाते हुए रविवार को मंत्री…

1 min ago

STET Result 2024: बिहार STET का रिजल्ट जारी, ऐेसे करें चेक

India News (इंडिया न्यूज),STET Result 2024: बिहार बोर्ड ने सोमवार (18 नवंबर) को STET का…

1 min ago

Azamgarh: पड़ोसियों ने युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज),Azamgarh : आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव…

23 mins ago