India News (इंडिया न्यूज), INDW vs BANW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने DLS नियम के तहत बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 56 रनों से हरा दिया। 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच सोमवार (6 मई) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय महिलाओं ने पहले खेलते हुए 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई क्योंकि बांग्लादेश ने 50 रन के अंदर 6 विकेट गवां दिए थे। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने भी एक-एक विकेट लिया।
बता दें कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने पहले 5 ओवर में एक विकेट खोकर 27 रन बना लिए थे। परंतु मैच के 8वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने दिलारा अख्तर को 21 रन के स्कोर पर आउट किया। दीप्ति ने इसी ओवर में रुबाया हैदर को 13 रन पर आउट कर दिया। यहां से मैच का रुख बदल गया था क्योंकि बांग्लादेश की रन गति पूरी तरह से रुक गई। वहीं 10 ओवर पूरे होने तक टीम ने 47 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। अगले 2 ओवर में सिर्फ 13 रन बने, जिससे बांग्लादेश को 2 ओवर में जीत के लिए 65 रन की जरूरत थी। बांग्लादेश निर्धारित 14 ओवर में 68 रन ही बना सकी। इसके चलते भारत ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया।
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 28 अप्रैल से शुरू हुई थी। पहले मैच में भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की और दूसरे मैच में भारत ने डीएलएस मेथड के तहत 19 रन से जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की और अब चौथा मुकाबला भी भारतीय महिलाओं ने 56 रनों से जीत लिया है। वहीं सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा।
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…