संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
India News (इंडिया न्यूज), Indonesian President Viral Video : भारत के गणतंत्र दिवस 2025 समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि थे। शनिवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में डिनर आयोजित किया गया था। राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने कहा, ‘मेरे अंदर भारतीय डीएनए है’। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के द्वारा दिए गए इतने बड़े बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। सुबियांटो ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच प्राचीन सभ्यता संबंधों पर विस्तार से बात की और कहा कि वह चाहते हैं कि इंडोनेशिया और भारत करीबी साझेदार और मित्र बने रहें।
ममता-नीतीश के राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत सबसे अधिक, जानिए भाजपा शासित प्रदेशों में क्या है रेट?
आयोजन का वीडियो राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से अपलोड किया गया है। वीडियो में राष्ट्रपति प्रबोवो सभी के बीच संबोधन कर रहे हैं। प्रबोवो ने कहा कि, मैं राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को यह बताना चाहता हूं कि कुछ हफ्ते पहले, मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट करवाया था। उन्होंने मुझे बताया कि मेरा डीएनए भारतीय है। और हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचने लगता हूं… यह मेरा स्वभाव है।
Indonesian President Prabowo Subianto said, “Test revealed I have Indian DNA”!🔥🔥
Don’t miss PM .@narendramodi Ji’s laugh. He knows who is getting hurt with this statement.
Ps- Indonesia is a Mu$£im Nation. pic.twitter.com/MPU59diHOF
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) January 26, 2025
सुबिआंतो ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन अभियान के मामले में वे भारत से सीखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई प्रोफेशनल राजनेता नहीं हूं, न ही कोई अच्छा कूटनीतिज्ञ। मैं वही कहता हूं जो मेरे दिल में है। मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं, लेकिन मैंने बहुत कुछ सीखा है। प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व, गरीबी उन्मूलन के प्रति आपकी प्रतिबद्धता, हाशिए पर पड़े लोगों और समाज के सबसे कमजोर तबके की मदद करना हमारे लिए एक प्रेरणा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच सभ्यतागत संबंध हजारों साल पुराने हैं। उन्होंने कहा, ‘बहुलवाद, समावेशिता और कानून के शासन के मूल्य दोनों देशों के लिए समान हैं और इन साझा मूल्यों ने हमारे समकालीन संबंधों को दिशा दी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.