India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में मेट्रो प्रोजेक्ट वालों की लापरवाही के कारण धार के किसान भरत सिंह (46) की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार रात वह पोल के लिए खोदे गए 8 फीट गहरे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा। रातभर उसका शव बारिश में पड़ा रहा।
दरअसल पूरी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की सुपर कॉरिडोर चौराहे की है जहां पर मेट्रो के पोल के लिए खोदे गए गड्ढे को आसपास से कवर कर दिया गया था, लेकिन सामने से खुला ही छोड़ दिया था। अंधेरे में किसान भरत को गड्ढा नजर नहीं आया। जिस कारण मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम करने वालो की लापरवाही ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली वहीं मृतक भरत सिंह के परिजन ने पुलिस को बताया कि भरत सिंह रविवार शाम 5 बजे धार से इंदौर कालानी नगर में रहने वाले अपने भाई के यहां आ रहा था। और रातभर घर नहीं लौटे।
सुबह एरोड्राम थाने से परिजनों को फोन आया तब पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां मेट्रो के कर्मचारी भी पहुंचे और दावा करने लगे कि हमने तो वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर रखे हैं। वहीं पूरी घटना को लेकर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मृतक संभवतः शराब पिये होगा और उस दिन पुलिस गश्त ज्यादा होने की वजह से मृतक बच रहा होगा संभवतः उसी कारण भरत गड्ढे में जा गिरा होगा फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ताकि पता चल सकेगा कि मृतक ने शराब पी थी या नही।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: अब इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट से महाकुंभ को लेकर आतंकी…
India News (इंडिया न्यूज),New Year 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नव वर्ष के स्वागत में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),New Year 2025: हिमाचल की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ लगी…
India News (इंडिया न्यूज),MP: न्यू ईयर सभी के जीवन में खास महत्व रखता है यही…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: नव वर्ष के जश्न को लेकर झीलों की नगरी उदयपुर इस…