संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज), Influencer molested in Bengaluru: सुरक्षा के लिए हर देश में कई कानून हैं। लेकिन, दुनियाभर में सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ होती रहती है। इसका ताजा उदाहरण 5 नवंबर (कल) को बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में हुई घटना है, जहां एक महिला ने 10 साल के लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया और इसका वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महिला ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह घटना नेहा बिस्वाल नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ तब घटी जब वह कल शाम काम से घर लौट रही थी। नेहा ने वीडियो में बताया कि वह रास्ते में वीडियो बना रही थी, तभी सामने से साइकिल पर आ रहा करीब 10 साल का एक लड़का उसके पास आया और ‘हाय’ कहा और फिर उसे गलत तरीके से छुआ और साइकिल पर भाग गया। वीडियो में अपनी आपबीती बताते हुए नेहा रोती हुई भी दिख रही है। उसने यह भी बताया कि लड़के की हरकत उसके मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई।
An Instagram user, @nehabiswal120, has reported facing sexual harassment in BTM Layout, Bengaluru. She claims that while she was walking down the street, a boy on a bicycle approached her, greeted her with a “hi,” and then inappropriately touched her before quickly fleeing the… pic.twitter.com/R6qXDnVUc8
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 6, 2024
चार लाख से ज्यादा सुपरस्टार फॉलोअर्स वाली नेहा बिस्वाल कॉलेज में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती हैं। नियो के साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह शाम को ऑफिस आया था। नियो ने वीडियो में बताया, ‘पहले तो उसने मेरा मजाक उड़ाया और कैमरे पर मैं जिस तरह से बात कर रहा था, उसकी नकल की। फिर उसने मुझे बताया।’ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लड़के को पकड़ लिया। लेकिन, उस वक्त वहां मौजूद कई लोगों ने नोज का साथ नहीं दिया। नियोजी ने यह भी बताया कि लड़के ने कहा था कि पेंसिल स्केच उसकी नकल है, बस यही हुआ।
नेहा ने वीडियो में बताया कि आखिरकार जब उसने लड़के की हरकतों का वीडियो दिखाया तो लोगों ने उसकी बात पर यकीन किया। कई लोगों ने कहा कि लड़का छोटा है, इसलिए उसे माफ कर देना चाहिए। लेकिन, मैंने उसे मारा। फिर कुछ और लोगों ने भी उसे मारा। सच कहूं तो मैं वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था। नियो ने बताया कि लड़का होने की वजह से उसने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन कॉलेज पुलिस ने भोला का छोटा-मोटा सामान जब्त कर लिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.